आपको बता दें कि प्रदेशभर में खुले बोरवेल के जरिए होने वाले हादसों को रोकने के लिए शासन की ओर से सभी खुले बोरवेलों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इंदौर जिले में भी दो दिन से ग्रामीण क्षेत्रों में खुले बोरवेल को बंद करने की प्रक्रिया की जा रही है। आमतौर पर खेतों या खुले में नलकूप और बोरवेल में पानी नहीं निकलने पर खुलो छोड़ दिया जाता है। इस वजह से छोटे बच्चे हादसे का शिकार हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- बेटी नहीं इस घर में आई है साक्षात लक्ष्मी, परिवार ने राह में बिछाए फूल, खुशी से झूम उटा पूरा मोहल्ला मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं सूचना
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि अनुपयोगी खुले बोरवेल को मजबूत ढक्कनों से बंद करने होंगे। खुले बोरवेल की जानकारी आमजन कलेक्टर कार्यालय के कक्ष जी-12 में दे सकता है। इसी के साथ मोबाइल नंबर 9926734403 पर भी सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक सूचना दी जा सकती है।