शहर से चलने वाली 5 ट्रेनों कामख्या, मालवा, यशवंतनगर, सरायरोहिल्ला और कोच्चिवली में ही भोजन मिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अब नागपुर, पुरी और लिंगमपल्ली में यह सुविधा दी जाएगी। इनमें पेंट्री कार है, लेकिन टेंडर होना है। इसके अलावा अवंतिका, पुणे, जम्मू और निजामुद्दीन ट्रेनों के लिए टीएसवी यानी ट्रेन साइड वेंडिंग टेंडर होंगे। जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इन ट्रेनों में भोजन नहीं बनाया जाएगा, चुनिंदा जगह से पैक्ड आयटम यात्रियों को दिए को दिक्कत होगी।
17 से 24 तक जोधपुर ट्रेन जयपुर तक ही
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के जोधपुर खंड के मेड़ता रोड-खरिया खंगार रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित मेगा ब्लॉक से इंदौर-जोधपुर ट्रेन प्रभावित होगी। जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर से जयपुर के बीच 18 से 25 फरवरी तक निरस्त रहेगी। ट्रेन जयपुर से इंदौर के लिए चलेगी। इसी तरह इंदौर-जोधपुर 17 से 24 फरवरी तक इंदौर से जयपुर तक ही चलेगी। इससे यात्रियों को दिक्कत होगी।