scriptNo Car Day : साइकिल पर नजर आए मेयर, ई-बाइक पर कलेक्टर, इंदौर में नहीं चल रही एक भी कार | No Car Day Mayor seen on bicycle Collector on e bike not single car running in Indore | Patrika News
इंदौर

No Car Day : साइकिल पर नजर आए मेयर, ई-बाइक पर कलेक्टर, इंदौर में नहीं चल रही एक भी कार

देश के सबसे स्वच्छ इंदौर में आज पूरा शहर No Car Day मना रहा है। पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक में सुधार की दिशा में शहर द्वारा एक पहल की गई है। कलेक्टर ई-बाइक पर सवार होकर कलेक्टरेट पहुंचे तो वहीं महापौर साइकिल पर नगर निगम जाते नजर आए।

इंदौरSep 22, 2024 / 12:17 pm

Faiz

No Car Day
No Car Day : अपने शहर के हित में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने वाला देश के सबसे स्वच्छ और मध्य प्रदेश का आर्थिक शहर इंदौर ने आज पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक में सुधार की दिशा में बड़ी पहल करते हुए रविवार को शहर में ‘नो कार डे’ मना रहा है। ‘नो कार डे’ को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर आमजन तक अपना पूरा सहोयग देते नजर आ रहे हैं। इसका परिणाम ये है कि इंदौर कलेक्टर ई-बाइक पर सवार होकर कलक्ट्रट पहुंचे तो वहीं इंदौर महापौर साइकिल से दफ्तर जाते दिखे। यही नहीं, सड़क पर आज एक भी कार चलती नजदर नहीं आ रही है। लोग या तो टू-व्हीलर से यात्रा कर रहे हैं या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से।
यही नहीं, इंदौर नगर निगम और एआईसीटीसीएल की ओर से लोगों की यात्रा सुगम बनाने के लिए बीआरटीएस के पूरे मार्ग पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुलभ व्यवस्था तो कर ही रखी है, साथ ही माय बाइक और ई-रिक्शा भी जगह-जगह उपलब्ध कराए गए हैं।

कलेक्टर ने की शुरुआत

कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार सुबह ई-बाइक पर हेलमेट लगाए कलेक्टोरेट पहुंचे और शहर में नो कार डे की शुरुआत की। इस मौके पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों से अपील की कि, वे पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार में सहयोग करें।
यह भी पढ़ें- Indian Railways : रेलवे की कई ट्रेनें कैंसिल, 28 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले हैं तो चेक करें लिस्ट

इन इलाकों से मिलेगी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था

No Car Day
नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा बीआरटीएस के विभिन्न चौराहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही माय बाइक और ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है। ये व्यवस्था निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य सांई चौराहा, विजय नगर चौराहा, रसोमा चौराहा, सी 21 मॉल, एमआर-9 चौराहा, एलआई चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहे पर उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें- Air India New Flights : मुबंई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए यहां से उड़ेंगी नई फ्लाइट्स, जानें अपडेट

बीआरटीएस पर कार नहीं चलेंगी

No Car Day
इसके अलावा, शहर के मध्य क्षेत्र और प्रमुख मार्ग बीआरटीएस पर सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे तक और शाम को 5:30 से 7:30 बजे तक विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इन गतिविधियों में लवलखा चौराहा पर बैंड, नुक्कड़ नाटक, शिवाजी वाटिका पर ओपन और कैनवास, पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक, एलआईजी चौराहा पर फ्लैश माब, एमआर- 9 चौराहे पर बैंड और नुक्कड़ नाटक और विजयनगर चौराहे पर बैंड नुक्कड़ नाटक शामिल हैं। नो कार डे का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार के प्रति जागरूक करना है। इस दिन लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी कारों का उपयोग न करें और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। इससे न केवल वायु प्रदूषण कम होगा बल्कि यातायात की समस्या भी कम होगी।

Hindi News/ Indore / No Car Day : साइकिल पर नजर आए मेयर, ई-बाइक पर कलेक्टर, इंदौर में नहीं चल रही एक भी कार

ट्रेंडिंग वीडियो