मालूम हो, 2018 में इंदौर प्रदेश में पहली बार 24 घंटे खुला रहने वाला एयरपोर्ट बना था। इसके बाद उड़ानों की संख्या बढ़ी, लेकिन इसी साल 27 मार्च से रात को रनवे के टर्नपैड की चौड़ाई बढ़ाने के कारण रात को विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। रात 11 से 5 बजे के बीच की उड़ानें बंद कर दी गईं। ये काम पूरा होने के बाद एयरपोर्ट फिर से रात की उड़ानों के लिए तैयार हो चुका है। हाल ही में डीजीसीए ने जो विंटर शेड्यूल जारी किया है, उसके अनुसार पुणे से रात ढाई बजे फ्लाइट इंदौर आएगी। इंदौर से सुबह जाने वाली फ्लाइट बेंगलूरु की रहेगी, जो 5.30 बजे रवाना होगी। तीन घंटे के अंतराल के बीच एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही रहेगी।
ऐसे शुरू हुआ नाइट लाइफ कल्चर
बीआरटीएस (brts) पर नाइट इकोनॉमी (night time economy) को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्र में शुरू हुआ नाइट कल्चर अब बढ़ने लगा है। नाइट इकानामी को इससे बढ़ावा मिलेगा। बीआरटीएस पर अनुमति प्राप्त दुकानें मार्ग की रौनक बढ़ाते हुए नाइट इकोनॉमी (night life culture) शुरू होने का अहसास दे रही है। दुकानों के साथ ही आइटी, स्टार्टअप, बीपीओ के ऑफिसेस में भी हलचल शुरू हो गई है। क्योंकि, सुविधाएं शुरू होने से कंपनियों ने ज्यादा काम करना शुरू कर दिया है। इसका असर शहर की इकोनॉमी पर भी नजर आने लगा है। होटल्स भी आवेदन के साथ ट्रायल रन पर है।