scriptनाइट कल्चर वाले इस शहर में 24 घंटे खुला रहेगा एयरपोर्ट | night life culture night flight in indore | Patrika News
इंदौर

नाइट कल्चर वाले इस शहर में 24 घंटे खुला रहेगा एयरपोर्ट

एयरपोर्ट पर 24 घंटे आवाजाहीः पुणे से रात ढाई बजे आएगी फ्लाइट, सुबह की पहली उड़ान साढ़े 5 बजे

इंदौरOct 29, 2022 / 12:26 pm

Manish Gite

indoreairport.jpg

इंदौर। इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक बार फिर यात्रियों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। विंटर शेड्यूल के अनुसार दिन की आखिरी फ्लाइट रात ढाई बजे आएगी और सुबह की पहली उड़ान साढ़े 5 बजे की रहेगी।

 

मालूम हो, 2018 में इंदौर प्रदेश में पहली बार 24 घंटे खुला रहने वाला एयरपोर्ट बना था। इसके बाद उड़ानों की संख्या बढ़ी, लेकिन इसी साल 27 मार्च से रात को रनवे के टर्नपैड की चौड़ाई बढ़ाने के कारण रात को विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। रात 11 से 5 बजे के बीच की उड़ानें बंद कर दी गईं। ये काम पूरा होने के बाद एयरपोर्ट फिर से रात की उड़ानों के लिए तैयार हो चुका है। हाल ही में डीजीसीए ने जो विंटर शेड्यूल जारी किया है, उसके अनुसार पुणे से रात ढाई बजे फ्लाइट इंदौर आएगी। इंदौर से सुबह जाने वाली फ्लाइट बेंगलूरु की रहेगी, जो 5.30 बजे रवाना होगी। तीन घंटे के अंतराल के बीच एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही रहेगी।

 

ऐसे शुरू हुआ नाइट लाइफ कल्चर

बीआरटीएस (brts) पर नाइट इकोनॉमी (night time economy) को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्र में शुरू हुआ नाइट कल्चर अब बढ़ने लगा है। नाइट इकानामी को इससे बढ़ावा मिलेगा। बीआरटीएस पर अनुमति प्राप्त दुकानें मार्ग की रौनक बढ़ाते हुए नाइट इकोनॉमी (night life culture) शुरू होने का अहसास दे रही है। दुकानों के साथ ही आइटी, स्टार्टअप, बीपीओ के ऑफिसेस में भी हलचल शुरू हो गई है। क्योंकि, सुविधाएं शुरू होने से कंपनियों ने ज्यादा काम करना शुरू कर दिया है। इसका असर शहर की इकोनॉमी पर भी नजर आने लगा है। होटल्स भी आवेदन के साथ ट्रायल रन पर है।

Hindi News / Indore / नाइट कल्चर वाले इस शहर में 24 घंटे खुला रहेगा एयरपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो