आपको बता दें कि, मौजूदा समय में इंदौर एयरपोर्ट से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच चार उड़ानों का संचालन हो रहा है। रात 10 बजे इंडिगो की फ्लाइट सूरत से, 10.55 बजे मुंबई से और रात 11.25 बजे कोलकाता से इंदौर आती है। वहीं रात 11.55 बजे इंडिगो की ही एक उड़ान पुणे जाती है। वहीं, अकसर रात को 10 बजे से पहले की कई उड़ानें भी लेट हो जाने पर 10 बजे के बाद आती और जाती है। 28 मार्च से लागू हो रहे समर शेड्यूल में इनकी संख्या बढ़ सकती है, लेकिन अब एयरलाइंस को इन्हें रीशेडयूल करना होगा।
यह भी पढ़ें- ट्रेन से ले जाया जा रहा था 20 लाख से ज्यादा का सोना, RPF ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा
इसलिए लिया गया है रात की फ्लाइट्स बंद रखने का फैसला
दरअसल एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार प्रधानमंत्री के नए एयर इंडिया वन बोइंग 777 विमान को इंदौर एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंड करवाने के लिए रनवे के अंतिम छोर के यहां पर टर्न पैड को चौड़ा किया जाना है। इस काम को पूरा करने में करीब चार महीने का समय लगेगा, इसलिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने चार महीने का नोटम जारी किया है। अब एयरलाइंस को पत्र लिख कर इस संबध में जानकारी दी गई है और उन्हें रात 10 से सुबह 6 बजे तक उड़ानें न चलाने का फैसला लिया गया है।
रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल…