डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के आजाद नगर में रहने वाली 22 साल की कविता गोयल ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कविता मूसाखेड़ी की रहने वाली थी और इंदौर में रहने वाले दिनेश गोयल से उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। सोमवार की सुबह कविता और पति दिनेश के बीच कहासुनी होने का पता चला है और इसी कहासुनी के बाद उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन ने जब कविता को फांसी के फंदे पर झूलता देख तो तुरंत उसे उतारकर एमवाय लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक सब इंस्पेक्टर ने लूटी आबरू, दूसरा राजीनामा के लिए दबाव बनाता रहा, जानें पूरा मामला
दहेज प्रताड़ना का आरोप
कविता की मौत की खबर लगते ही उसके मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। मायके पक्ष ने कविता के ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि शादी के दो महीने बाद से ही पति के साथ मिलकर ससुरालवाले कविता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जिसे लेकर कविता तनाव में थी और अब अपनी जान दे दी। पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।
देखें वीडियो- नेताजी की मंच पर पिटाई