ये गिनाईं प्राथमिकताएं
ट्रैफिक: ये एक ऐसा विषय है, जिससे शहर का हर आदमी जूझता है। उसे बेहतर करने का प्रयास करूंगा। महिला सुरक्षा: महिला संबंधित अपराधों में सुगमता से सुनवाई और कार्रवाई हो इस ओर ध्यान देंगे।
ट्रैफिक: ये एक ऐसा विषय है, जिससे शहर का हर आदमी जूझता है। उसे बेहतर करने का प्रयास करूंगा। महिला सुरक्षा: महिला संबंधित अपराधों में सुगमता से सुनवाई और कार्रवाई हो इस ओर ध्यान देंगे।
साइबर क्राइम: साइबर अपराध महानगर के लिए बड़ी चुनौती है। इससे और अच्छे से कैसे निपटें, इस पर फोकस रहेगा। गुंडों पर सख्ती: गुंडे-बदमाशों पर सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करेंगे। ड्रग्स से जुड़े अपराध महानगरों के लिए बड़ी चुनौती है। इंदौर में इसकी सप्लाई चेन तोड़ने का प्रयास करेंगे।
त्वरित न्याय: थाने में आने वाली शिकायतों पर पुलिस त्वरित रिस्पांस करे, इस ओर ध्यान रहेगा। पीड़ितों को न्याय मिल सके, इस फोकस रहेगा। फ्रॉड केस: बड़े शहरों में व्यवसाय से जुड़े मामलों में धोखाधड़ी की शिकायतें ज्यादा आती हैं। ऐसे मामलों में आपराधिक तत्वों के सामने आने पर केस दर्ज किया जाएगा। इन अपराधों की विवेचना सही से हो सकें, इस पर ध्यान रहेगा।