Mp Weather: 19 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके आगे बढ़ने से 19-20-21 मार्च को पूर्वी मप्र के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
Mp Weather:एमपी के इंदौर शहर में मौसम का मिजाज बदलने लगा। है। शहर में सोमवार को दिन का तापमान 33.3 व रात का तापमान 19.4 डिग्री रहा। दिन में 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चली। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहे। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है।
हरियाणा के ऊपरी हिस्से में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। यहां से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। एक ट्रफ लाइन छत्तीसगढ़ की तरफ से भी बनी है। इससे कुछ दिनों से प्रदेश के सभी जिलों में तापमान गिरा है। 19 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके आगे बढ़ने से 19-20-21 मार्च को पूर्वी मप्र के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इंदौर, मालवा, रतलाम सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी भी चलेगी। 22 मार्च के बाद तापमान फिर बढ़ेगा।
मौसम विभाग ने एमपी के अशोक नगर, नर्मदापुरम, बैतूल, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी जिलों के अलग-अलग भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर 40 की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं।
21 मार्च को ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, छतरपुर, दमोह, सिवनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी में बारिश और आंधी होने का अनुमान है।