इंदौर

साइबर ठगी के नए-नए तरीके बिना ओटीपी आए खाली हो रहे हैं खाते

घबराएं नहीं सतर्क हैं तो बैंक लौटाएगा पैसा

इंदौरSep 01, 2021 / 08:47 am

Hitendra Sharma

इंदौर. साइबर ठगों की करामात से लोगों की जेब खाली हो रही हैं। अब वन टाइम पासवर्ड (OTP) आए बिना ही राशि ट्रांसफर हो रही है। ठग छोटी राशि ट्रांसफर करते हैं। कई बार उसका मैसेज नहीं आता है। बाद में स्टेटमेंट की जांच करने पर पैसा कटने की जानकारी मिलती है। धोखाघड़ी के इस नए तरीके ने बैंकों के साथ पुलिस की नींद भी उड़ा दी है।

दरअसल, ओटीपी के आधार पर फ्रॉड अकसर होता है। ठग झांसा देकर ओटीपी हासिल कर लेते हैं। ऐसे में बैंक की जिम्मेदारी नहीं बनती। लेकिन यदि बिना ओटीपी आए राशि ट्रांसफर होती है और 24 घंटे में आप शिकायत कर देते हैं तो यह जिम्मेदारी बैंक की है। उन्हें अपने स्तर पर ग्राहक को राशि लौटाना पड़ती है।

Must See: गूगल ने पकड़ी सोम की चोरी, संचालक नहीं दे सके जवाब

तुरंत सूचना दी तो बैंक ने लौटाई राशि
इंदौर के विजय नगर निवासी पंकज जसवानी के खाते से 9950 रुपए किसी ई-वॉलेट में ट्रांसफर हो गए, जबकि ओटीपी नहीं आया। पंकज ने क्राइम ब्रांच के साथ तुरंत बैंक में सूचना दी। इसलिए बैंक ने पैसे लौटाए।

Must See: मोबाइल व लैपटॉप में हर ऑप्शन को अलाउ करना पड़ सकता है भारी, आपके निजी पल हो सकते

कैसे-कैसे धोखाधड़ी
– बैंक अधिकारी बनकर एटीएम-क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर ओटीपी हासिल कर राशि ट्रांसफर करना।
– ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर प्रक्रिया बताते हुए राशि हासिल करना, मुख्य फ्रॉड है।
– नौकरी के नाम का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के लिए मात्र 10 रुपए ई-वॉलेट में जमा कराने का झांसा देना। जैसे ही 10 रुपए ट्रांसफर करेंगे, ठग आपकी डिटेल हासिल कर हजारों रुपए ट्रांसफर कर लेंगे।

Must See: साइबर अलर्ट: WhatsApp पर डेटा लीक होने की आशंका

जल्द आएगा फिगर प्रिंट से ट्रांसफर का तरीका
अब जल्द ही फिंगर प्रिंट के आधार पर राशि ट्रांसफर करने का तरीका इस्तेमाल होने वाला है। एक राष्ट्रीकृत बैंक ने अपने ऐप में इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। आघार नंबर के जरिए यह ट्रांजेक्शन होता है। अन्य बैंक भी यह व्यवस्था लागू करने वाली हैं|

Must See: साथी के कार्ड से इंजीनियर ने 54 हजार रुए ई वॉलेट में किए ट्रांसफर

Hindi News / Indore / साइबर ठगी के नए-नए तरीके बिना ओटीपी आए खाली हो रहे हैं खाते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.