14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेज में होगा दवाई कंपनी का बड़ा निवेश

अजंता फार्मा ने ली सेज में एंट्री, सेज में मिली 32 एकड़ जमीन, चार सौ करोड़ का निवेश

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Jan 22, 2018

sez indore

इंदौर. न्यूज टुडे रिपोर्टर
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले जिस बड़ी फार्मा कंपनी अंजता फार्मा ने सेज में जमीन मांगी थी, उसे आवंटन मिल गया है। एकेवीएन ने अजंता फार्मा को सेज में करीब 40 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। कंपनी यहां करीब चार सौ करोड़ का निवेश करेगी।

पीथमपुर के सेज में कई बड़ी कंपनियों ने आवंटन हासिल किया। इसमें ज्यादातर फार्मा कंपनियां ही हैं। अजंता फॉर्मा की तरफ से भी सितंबर, 2010 में जमीन मांगी गई थी। अधिकारियों ने सेज जाकर जमीन पसंद भी कर ली थी। कंपनी के आवेदन के आधार पर एकेवीएन ने आवंटन की प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि सेज नियमों के तहत डेवलपमेंट कमिश्नर से लेटर ऑफ अप्रूवल मिलने और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में समय लगा। पिछले साल के आखिरी महीने में अजंता फार्मा को जमीन आवंटित कर दी गई। अब कंपनी अपनी इकाई का निर्माण शुरू करेगी।

पिछले महीने आया 531 करोड़ का निवेश
पिछले साल का आखिरी महीना एकेवीएन के लिए सबसे अच्छा रहा। इस महीने 11 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए, जिसमें अजंता फार्मा के अलावा भी कई बड़ी कंपनियां है। केवल दिसंबर, 17 में 531.66 करोड़ का निवेश इंदौर औद्योगिक रीजन में आया। बड़ी कंपनियों में जालपा देवी इंजीनियरिंग है, जिसने करीब 14 एकड़ जमीन ली है। यह 68.85 करोड़ का निवेश करेगी। इसके अलावा मोहन आयरन एंड स्टील इंडिया, गेपाच इंटरनेशनल, जश इंजीनियरिंग, पैनमिविजन ई-रिटेल्स जैसी कंपनियां भी हैं।

३० से अधिक देशों में है कारोबार
अजंता फार्मा सभी प्रकार की बीमारियों की ब्रांडेड जेनेरिक दवाएं बनाने की बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी सवा सौ से अधिक ब्रांड की दवाएं बनाती है। १९७३ से शुरू हुई इस कंपनी की शाखाएं ३० से अधिक देशों में हैं, जिसमें साउथ-ईस्ट अफ्रीका के तीन देश, अफ्रीका के १९ देश, यूएसए और चीन तक शामिल हैं। आउटलुक मैगजीन में देश की सबसे तेज बढ़ती कंपनी के साथ २१वीं रैंक पर लिस्टेड हुई थी। बायो स्पेक्ट्रम एशिया द्वारा एशिया की टॉप १०० कंपनियों की लिस्ट में भी शामिल है।