17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि : बिजासन टेकरी पर श्रद्धालुओं को न हो परेशानी, हुए ऐसे इंतजाम

मेला लगेगा नीचे और दुकानें टेकरी पर गरबा पंडाल भी हुए तैयार, घर-घर होगी घट स्थापना

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Sep 28, 2019

नवरात्रि : बिजासन टेकरी पर श्रद्धालुओं को न हो परेशानी, हुए ऐसे इंतजाम

नवरात्रि : बिजासन टेकरी पर श्रद्धालुओं को न हो परेशानी, हुए ऐसे इंतजाम

इंदौर. मां की आराधना का पर्व नवरात्रि कल से शुरू होने जा रहा है। महापर्व धूमधाम से मनाया जाए, इसको लेकर मंदिरों में विशेष व्यवस्था की जा रही है। घरों में घट स्थापना होगी तो दूसरी तरफ गरबा पंडाल भी सजकर तैयार हो गए हैं। मौसम को देखते हुए शेड बनाए जा रहे हैं। बिजासन में इस बार मेला नीचे ही लगेगा। मंदिर में अव्यवस्था न हो, इसके लिए सिर्फ प्रसाद की दुकानें ही टेकरी पर होंगी।

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। नौ दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। इंदौर में त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इसको लेकर मंदिरों में व्यवस्था जुटाना शुरू हो गई है। बिजासन माता मंदिर में हर साल मेला लगता है। मंदिर में प्रवेश के लिए दोनों तरफ से रास्ते तैयार हैं। एयरपोर्ट के पास से सडक़ का रास्ता है तो दूसरी तरफ गांधी नगर वाली सडक़ पर निगम ने चढ़ाव बना दिया है।

महिला-पुरुष की अलग लाइन

इधर, हरसिद्धि मंदिर पर स्वागत द्वार के अलावा महिला-पुरुष की अलग लाइन के लिए बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। वहीं आज से प्रसाद की दुकानें भी तैयार हो गईं। अन्नपूर्णा मंदिर में भी प्रबंधन ने व्यवस्थाएं जुटाई हैं। दत्त नगर स्थित आम्बा वाली माता में भी भीड़ जुटती है जिसके चलते पार्र्किंग की अलग से व्यवस्था की जा रही है। वहीं खजराना के मां कालका मंदिर को भी आकर्षक शृंगार किया जा रहा है।

सुरक्षा का इंतजाम करेंगे गरबा पंडाल

गौरतलब है कि बरसात को देखते हुए गरबा पंडाल को लेकर आयोजकों के माथे पर चिंता की लकीर खिंची हुई है। बैठक व्यवस्था मजबूत करने के साथ में बिजली को लेकर भी विशेष सुरक्षा की जा रही है, ताकि कोई हादसा न हो जाए।

निगम चलाएगा विशेष अभियान

शहर के माता मंदिर और गरबा पंडालों के आसपास नगर निगम विशेष सफाई अभियान चलाएगा। इसके लिए निगम के 19 जोन पर तैनात सभी स्वास्थ्य अधिकारी सहित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई) को आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने यह आदेश जारी किए हैं। इसमें नवरात्रि के दौरान शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने का कहा गया है ताकि कहीं कोई गंदगी और कचरा नजर नहीं आए।