वृद्धाश्रम में दीपावली मनाने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी दीपावली पर्व सेना के जवानों के साथ मना रहे हैं। हर साल सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं। प्रधानमंत्री सीमा पर जाकर जवानों की समस्याओं को भी सुनते हैं और उसका निराकरण भी करते हैं, जिससे हमारे देश की सेना का मनोबल बढ़ता है।
यह भी पढ़ें- CM शिवराज की ‘संकल्प बैठक’ : रामराज की परिकल्पना को साकार करने मंत्रियों और अफसरों को दिलाई शपथ
महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक पर बड़ी बात
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर उन्होंने कहा कि उनमें अभी राजनीतिक परिपक्वता आना बाकी है, हो सकता है कि ठोकर खाने के बाद अब परिपक्व हो जाए। वहीं ठाकरे गुट के नाराज विधायकों के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर कहा हम खुद नहीं बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे अच्छे मित्र हैं और उनके सहयोग से सरकार चल रही है।
यह भी पढ़ें- रंगीन मिजाज DEO सस्पेंड : ट्रांसफर के नाम पर महिला टीचर से कहा था- ‘तुम स्मार्ट हो, घर आ जाओ’
यहां जलती चिता के पास की गई आतिशबाजी, मनाई गई जोरदार दिवाली, देखें वीडियो