इंदौर

सड़क चौड़ीकरण: तेज बारिश के बीच मकान-दुकान हटाए

बड़ा गणपति से जिंसी सड़क चौड़ीकरण

इंदौरAug 28, 2016 / 02:47 pm

Kamal Singh

municipal corporation team removed illegal encroachments


इंदौर. रविवार दोपहर तेज बारिश के साथ नगर निगम की कार्रवाई फिर से शुरू हुई। इसमें बड़ा गणपति चौराहा से व्यास पूल क्षेत्र में एयरपोर्ट की ओर मकान-दुकान तोड़े जा रहे है। रहवासियों ने समय भी मांगा, लेकिन अफसरों ने एक नहीं सुनी और जेसीबी से तोडऩा शुरू कर दिया।

इधर बड़ा गणपति से जिंसी के बीच 100 फीट सड़क चौड़ीकरण के लिए शनिवार दोपहर सख्ती से बाधाएं हटाई। रहवासियों का भारी विरोध दरकिनार कर 20 मकान-दुकानों पर कार्रवाई की गई। इस हिस्से में कुल 31 मकान-दुकान चिह्नित किए हैं। कुछ लोगों ने निर्माण हटाने की कार्रवाई खुद शुरू कर दी थी। नगर निगम का अमला सुबह से बड़ा गणपति चौराहे पर पहुंच गया था। पुलिस बल नहीं होने से कार्रवाई शुरू करने में देरी हुई।

independence-day-in-indore-1375375/”>
नगर सुरक्षा समिति ने निकाली झंडा ऊंचा रहे अभियान की रैली, 300 वाहनों से दिया संदेश

दोपहर 1 बजे एएसपी रूपेश द्विवेदी, सीएसपी सुनील पाटीदार व आरएस घुरैया के नेतृत्व में छह थाना प्रभारी व पुलिस बल पहुंचा, इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह के मुताबिक, पहले ही लोगों को नपती के बाद निर्माण हटाने के नोटिस दिए थे। वैध निर्माण तोडऩे के एवज में मुआवजे की मांग कर रहे थे, लेकिन निगम ने इनकार कर दिया।

Hindi News / Indore / सड़क चौड़ीकरण: तेज बारिश के बीच मकान-दुकान हटाए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.