municipal corporation team removed illegal encroachments
इंदौर. रविवार दोपहर तेज बारिश के साथ नगर निगम की कार्रवाई फिर से शुरू हुई। इसमें बड़ा गणपति चौराहा से व्यास पूल क्षेत्र में एयरपोर्ट की ओर मकान-दुकान तोड़े जा रहे है। रहवासियों ने समय भी मांगा, लेकिन अफसरों ने एक नहीं सुनी और जेसीबी से तोडऩा शुरू कर दिया।
इधर बड़ा गणपति से जिंसी के बीच 100 फीट सड़क चौड़ीकरण के लिए शनिवार दोपहर सख्ती से बाधाएं हटाई। रहवासियों का भारी विरोध दरकिनार कर 20 मकान-दुकानों पर कार्रवाई की गई। इस हिस्से में कुल 31 मकान-दुकान चिह्नित किए हैं। कुछ लोगों ने निर्माण हटाने की कार्रवाई खुद शुरू कर दी थी। नगर निगम का अमला सुबह से बड़ा गणपति चौराहे पर पहुंच गया था। पुलिस बल नहीं होने से कार्रवाई शुरू करने में देरी हुई।
नगर सुरक्षा समिति ने निकाली झंडा ऊंचा रहे अभियान की रैली, 300 वाहनों से दिया संदेश
दोपहर 1 बजे एएसपी रूपेश द्विवेदी, सीएसपी सुनील पाटीदार व आरएस घुरैया के नेतृत्व में छह थाना प्रभारी व पुलिस बल पहुंचा, इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह के मुताबिक, पहले ही लोगों को नपती के बाद निर्माण हटाने के नोटिस दिए थे। वैध निर्माण तोडऩे के एवज में मुआवजे की मांग कर रहे थे, लेकिन निगम ने इनकार कर दिया।
धर्मशाला व मंदिर को लेकर हुआ विवाद
जिंसी चौराहे के पास यादव समाज की धर्मशाला व पास में राधाकृष्ण मंदिर को लेकर विवाद की स्थिति बनी। यादव समाज के युवकों का कहना था कि शहर में अन्य स्थानों पर धार्मिक स्थलों को छोड़ा गया है, तो यहां कार्रवाई क्यों कर रहे? ये लोग धर्मस्थल पर जाकर विरोध करने लगे। मल्हारगंज टीआई धैर्यशील येवले ने उन्हें यहां से हटाया। निगम ने धर्मशाला के बाहर दुकानों को पोकलेन मशीन से तोड़ दिया। मंदिर पर कार्रवाई नहीं की गई। पास की दुकानें तोडऩे के दौरान भी पिता-पुत्र विवाद करने लगे तो टीम ने उन्हें भी हटा दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता फिर से नपती की मांग लेकर आए तो अफसरों ने सख्ती कर उन्हें धकेल दिया।
देवेंद्रसिंह ने तो एक कार्यकर्ता की गर्दन पकड़कर पीछे किया। यहां एक कच्चे मकान के मालिक किशोरीलाल का कहना था कि मकान में तीन परिवार के 18 लोग रहते हैं। बुलडोजर से तोड़ा तो पूरा मकान गिर जाएगा। परिवार की महिलाएं भी विवाद करने लगी और फिर हाथ जोड़कर मदद मांगी। निगम ने मकान के अगले हिस्से को जेसीबी से तोडऩे के बाद मजदूर लगातर शेष मकान तोडऩे की कार्रवाई की। कंडीलपुरा चौराहे की कॉर्नर की बिल्डिंग की दुकानों के 4-5 फीट के हिस्से को तोड़ा गया। जिंसी से रामबाग के हिस्से में बाद में कार्रवाई की जाएगी।