MPPSC Results: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम घोषित किया है। बता दें कि इस बार टॉप 10 में 7 महिलाओं ने जगह बनाई है। इन्हीं में से एक टॉपर का नाम है प्रियल यादव। प्रियल यादव ने MPPSC 2021 में टॉप 10 में 6th रैंक हासिल की है। हैरानी की बात ये है कि प्रियल यादव 11वीं में फेल हो चुकी हैं। ऐसे में डिप्टी कलेक्टर बनने की कहानी भी तो हैरान करने वाली है…
प्रियल ने इंदौर से की है परीक्षा की तैयारी
MPPSC में 6th पॉजिशन पर रहीं प्रियल यादव ने इंदौर से परीक्षा की तैयारी की। किसान परिवार में पली-बढ़ी प्रियल यादव बताती हैं कि वे 10वीं कक्षा तक टापर थीं। रिश्तेदारों के दबाव में आने के बाद उन्होंने 11वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित को चुना, जबकि इन विषयों में उन्हें बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नहीं था। जिसका नतीजा ये हुआ कि प्रियल यादव 11वीं में भौतिक विज्ञान में फेल हो गईं। हालांकि ये उनके एजुकेशनल लाइफ की पहली और आखिरी विफलता थी।