इंदौर

MPPSC 2023 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

MPPSC Mains Result 2023 Out: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 कर दिया है। जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

इंदौरDec 31, 2024 / 02:17 pm

Himanshu Singh

MPPSC Mains Result 2023 Out: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 800 अभ्यर्थियों का परीक्षा रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें मुख्य भाग अ के कुल 204 पदों के लिए 659 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। वहीं भाग ब के कुल 25 पदों के लिए 141 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

सभी चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जहां अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

ऐसे करें चेक


-पहले mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
-फिर होमपेज पर एमपीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
-नया पेज खुलेगा, वहां से पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें।
-उम्मीदवार रिजल्ट का पीडीएफ़ प्रिन्ट आउट करके रख सकते हैं।

मार्च में आयोजित हुई परीक्षा

मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024 तक किया गया था। जो कि भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, रतलाम, ग्वालियर, शहडोल, बालाघाट, बड़वानी कई शहरों में आयोजित की गई थी। मई 2024 में कोर्ट ने दो सवालों को गलत बताते हुए रिजल्ट में संशोधन करने का आदेश जारी किया था। जिसकी वजह रिजल्ट घोषित में ज्यादा समय लग रहा था।

Hindi News / Indore / MPPSC 2023 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.