इंदौर

हुलिया बदलकर पुलिस बनी चाय वाला, ठेले पर बनाई चाय और फिर जो किया उससे अब खौफ खाएंगे अपराधी

पुलिस टीम को चाय और पान की दुकानों पर सादे कपड़ों में तैनात कर दिया गया, कुछ जवानों को ठेले पर चाय बनाने का काम दिया गया, आखिर पुलिस को क्यों सौंपा गया चाय पिलाने का काम, वजह कर देगी हैरान…

इंदौरDec 24, 2023 / 08:34 am

Sanjana Kumar

देवास के पीपलरावां डेरे से शहर में चोरी करने आए बदमाशों को लसूड़िया पुलिस ने बायपास से गिरफ्तार किया है। आरोपी बस से शहर में आते और बाइक चोरी के साथ चेन लूट की वारदात को अंजाम देते थे। डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया, आरोपी ललित उर्फ लल्लू सिसोदिया और रिकेन उर्फ अंकेश हाड़ा दोनों निवासी पीपलरावां कंजर डेरा जिला देवास को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19 दोपहिया वाहन और एक सोने की चेन जब्त हुई है।

 

चाय और पान की दुकान पर टीम ने काटा समय

थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि दो आरोपी हुलिया बदल कर देवास से चोरी करने के लिए आते हैं। आरोपी वाहन चोरी कर ले जाते हैं और औने-पौने दाम में ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते हैं। इन्हें पकड़ने के लिए टीम को चाय और पान की दुकानों पर सादे कपड़ों में तैनात कर दिया। कुछ जवानों को ठेले पर चाय बनाने का काम देकर रैकी के लिए लगाया गया। जैसे ही बस से बदमाश उतरते दिखे उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पीपलरावां कंजर डेरे के पास बने सूखे नाले में अलग-अलग जगह से चोरी की 19 बाइक जब्त की गई। आरोपी रिकेन के घर से लूट की सोने की चेन मिली।

jabt_kiye_gae_wahan.jpg
ये भी पढ़ें : तानसेन समारोह में गूंजा, तेरा सजदा करूं मैं तेरा सजदा, दिन रैन करूं…गायिका ऋचा शर्मा ने भजन को लेकर कही ये बड़ी बात

Hindi News / Indore / हुलिया बदलकर पुलिस बनी चाय वाला, ठेले पर बनाई चाय और फिर जो किया उससे अब खौफ खाएंगे अपराधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.