राजबाड़ा स्थित घर की छत पर हमेशा की तरह पुलिस ने कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया है। यहां कई स्क्रीन लगी है। इसमें संपूर्ण गेर मार्ग पर लगे कैमरे की लाइव फीड अधिकारी देखेंगे। एक स्क्रीन ड्रोन कैमरे के लिए भी है। ड्रोन से टॉप व्यू देखने को मिलेगा। पीटीजेड कैमरा भी लगा है। राजबाड़ा चौक से खजूरी बाजार से आगे तक की कैमरा लाइव तस्वीर दिखाने में सक्षम है। यहां कौन घूम रहा है उसने कौनसे रंग की शर्ट पहनी है, उसका चेहरा कैसा दिखता है यह जूम ऑप्शन से देखा गया। इस दौरान पुलिस दल भी घोड़ों से भ्रमण करता दिखा। गेर मार्ग पर जगह-जगह वॉच टॉवर लगाए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि गेर में शामिल वाहनों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। लगातार लाउड स्पीकर के माध्यम से निर्देश दिए जाऐंगे।
– हेमिल्टन रोड और फ्रुइटे मार्किट से राजबाड़ा – इमली बाजार से राजबाड़ा रूट बंद है। – बड़वाली चौकी से गोराकुंड।
– पीवाई रोड और आड़ा बाज़ार से राजबाड़ा और पीपली बाजार बंद है।
– महिलाओं से मज़ाक या महिलाओं को टारगेट कर बलून चलने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी
– पूरे गैर मार्ग पर 4000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
आदर्श अचार संहिता के तहत राजनितिक पोस्टर या प्रचार सामग्री इस दौरान प्रतिबंधित रहेगी गैर का लाइव प्रसारण होगा।
गेर में शामिल होने वाले लोगों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था की है। वाहन पार्क करने के बाद पैदल गेर में शामिल हो सकेंगे। फोर्स के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था है। वॉच टॉवर के साथ रोड पर भी बल तैनात रहेगा। प्रत्येक सेक्टर पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। हर सेक्टर में क्राइम टीम तैनात होगी।किसी को जरूरत हो तो वे पुलिस टीम से सहायता ले सकते हैं।