इंदौर

MP News: IIT कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी, 15 अगस्त को सब जहन्नुम पहुंच जाओगे, ISI के नाम से आया ईमेल

MP News: IIT परिसर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के ऑफिशल मेल पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखे अपशब्द भी

इंदौरJul 20, 2024 / 04:39 pm

Sanjana Kumar

IIT Campus Indore को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी.

MP News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर कैंपस में शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। इस ईमेल में IIT परिसर में स्थित पीएम केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे इस ईमेल के मिलने से स्कूल प्रबंधन सकते में आ गया। इस पूरे मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने सिमरोल पुलिस थाने में की है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम 5 बजकर 22 मिनट पर सिमरोल के IIT परिसर में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के ऑफिशल मेल पर 15 अगस्त को स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली है। इस ईमेल में जहां 15 अगस्त 2024 के दिन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, वहीं कई अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है।

जल्द तुम जहन्नुम में पहुंच जाओगे


धमकी और अपशब्दों के साथ ही इस ईमेल में यह भी लिखा गया है कि जल्द ही तुम जहन्नुम पहुंच जाओगे। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित IIT कैंपस को बम से उडा़ने की धमकी के इस मामले में पुलिस का कहना है कि ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में ISI पाकिस्तान लिखा हुआ है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है। क्योंकि इस तरह का ईमेल होता तो सब्जेक्ट में ISI पाकिस्तान नहीं लिखा जाता।

आईआईटी कैंपस में बढ़ाई गई सुरक्षा

IIT परिसर में मौजूद पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद स्कूल प्रबंधन ने पूरे IIT कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं पूरे मामले की शिकायत सिक्योरिटी ऑफिसर ने सिमरोल पुलिस थाने में की है। पुलिस ने सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत दर्ज करने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Bhopal News: चौथी मंजिल से गिरा चार साल का बच्चा लेकिन, अक भी खरोंच तक नहीं आई, देखने वाले बोले- चमत्कार


साइबर सेल ने शुरू की ईमेल भेजने वालों की तलाश

स्थानीय पुलिस लगातार पूरे मामले में जांच की जा रही है। उधर मामले की जानकारी मिलते ही साइबर सेल भी तुरंत एक्टिव हो गई। स्थानीय पुलिस लगातार पूरे मामले में जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह ईमेल कहां से आया है और किसके द्वारा भेजा गया है।

पहले भी मिली है बम से उड़ाने की धमकी, अब तक चल रही जांच

बता दें कि इससे पहले इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पहला ईमेल 18 जून 2024 को आया था, जब इंदौर समेत देशभर के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
इससे पहले 13 जून को भी इंदौर के मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये ईमेल किसी बदमाश ने भेजा था। इसकी अभी तक जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें: MP News: वॉटरफॉल के डेंजर जोन में फोटो क्लिक करवा रही थी पत्नी, कैमरे में कैद हुई मौत

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / MP News: IIT कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी, 15 अगस्त को सब जहन्नुम पहुंच जाओगे, ISI के नाम से आया ईमेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.