इंदौर

MP News: ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’, मध्यप्रदेश की बेटी विदेश में पड़ गई भारी, ले आई मेडल

MP News: मध्यप्रदेश की आयरन लेडी वंदना ठाकुर ने 56वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 में सिल्वर मेडल जीता है।

इंदौरAug 12, 2024 / 06:06 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की आयरन लेडी और मशहूर महिला बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर ने इंडोनेशिया के बाटम में आयोजित 56वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही वंदना ने 15वीं विश्व बॉडीबिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है, जिसका आयोजन इसी वर्ष नवंबर माह में मालदीव में होने वाला है।

वंदना जीत गई सिल्वर मेडल


56 वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता इंडोनेशिया के बाटम में स्थित रियाउ आइलैंड में 6 से 12 अगस्त तक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें पुरुषों और महिलाओं की 50 श्रेणियां थीं। जहां वंदना ने 55 किलोग्राम से ज्यादा वजन वाली श्रेणी में भाग लिया। वहां शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीत गई।

असली खेल एशियन चैंपियनशिप ने दिखेगा


वंदना ठाकुर ने कहा कि मेरे लिए ये सिर्फ प्रतियोगिता नहीं थी, बल्कि एक जुनून था, जो मेरे भीतर मेरे देश के हमेशा बना रहेगा। सिल्वर मेडल जीतना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, और अब मेरा एक ही लक्ष्य है, एशियन चैम्पियनशिप में देश के लिए गोल्ड लेकर आना। इंडोनेशिया चैंपियनशिप ट्रायल था, एशियन चैंपियनशिप में असली खेल होगा। गोल्ड लाने के लिए मै और मेहनत करुंगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / MP News: ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के’, मध्यप्रदेश की बेटी विदेश में पड़ गई भारी, ले आई मेडल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.