एमडी ड्रग्स, गांजा बरामद
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी डॉ योगेश (36) निवासी बजरंग नगर और भारत चौरसिया (32) को होटल मिडलैंड, निपानिया से टीम ने गिरतार किया था। दोनों से एमडी ड्रग्स, गांजा बरामद किया था। आरोपी डॉक्टर के मोबाइल को जांच में शामिल किया है, जिसमें 22 से अधिक फोटो मिले है। ये फोटो कॉल गर्ल के होना पता चला है। पूछताछ में डॉक्टर ने बताया कि 8 माह पूर्व उसे एक कॉल गर्ल मिली थी। उसी ने ड्रग्स का सेवन करना सिखाया। ड्रग्स के अधिक सेवन से उसके नाक से खून तक निकल जाता। आरोपी डॉक्टर ने चाय पीने की इच्छा जताई। कहने लगा कि नशे की वजह से परिवार टूटने की कगार पर आ गया था। आरोपी के परिवार में पत्नी और बेटी है।
डॉक्टर के युवती के ड्रेस पहने फोटो मिले
पुलिस के अनुसार, आरोपी से जुडे़ लोगों को चिन्हित किया है। जल्द उन पर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो, पुलिस को डॉक्टर के युवती के ड्रेस पहने फोटो मिले थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने नशे के गिरत में आकर कॉल गर्ल के कपड़े पहनने की बात कही है। सूत्रों की मानें तो आरोपी के फोन से मिली कॉल गर्ल की जानकारी और नंबर को पुलिस ने जांच में शामिल किया है। ड्रग्स की खरीद-फरोत में कॉल गर्ल और उनसे जुड़े लोगों की भूमिका जांच के घेरे में है। पुलिस ऐसे तमाम बिंदुओं पर कार्रवाई की तैयारी में है।