डकाच्या से पीथमपुर तक बनेगा पूर्वी रिंगरोड
डकाच्या से लेकर पीथमपुर तक बनने वाले इस पूर्वी रिंग रोड को बनाने में 4 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। 77 किमी. लंबे इस रिंगरोड का निर्माण NHAI करेगा जिसकी मंजूरी गुरूवार को एयरपोर्ट लाउज में हुई बैठक में मंत्री नितिन गडकरी ने दी। इस दौरान गडकरी ने सड़क बनाने के लिए जमीन से जुड़ी प्रक्रिया प्रदेश सरकार को पूरी करने के लिए कहा जिस पर सीएम मोहन यादव ने सहमति दी है और जल्द भूमि अधिग्रहण शुरू करने की बात कही है। यह भी पढ़ें