गर्लफ्रेंड के घर से पकड़ा ईनामी बदमाश
मंगलवार की रात इंदौर की मल्हारगंज थाना पुलिस ने बदमाश सौरभ उर्फ बिट्टू निवासी कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर को उसकी गर्लफ्रेंड के घर से पकड़ा है। बदमाश बिट्टू चर्चिच अनिल दीक्षित हत्याकांड में आरोपी है और इसके साथ ही उस पर धमकी सहित कई गंभीर मामले भी दर्ज हैं। जिसके कारण बिट्टू पर पुलिस ने 50 पैस का ईनाम घोषित किया था। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बिट्टू गांधीनगर क्षेत्र में समर्थ ड्रीम कॉलोनी में अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर छिपा है। यह भी पढ़ें
क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म
पुलिस को देख खिड़की से कूदा
पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो बदमाश बिट्टू ने गर्लफ्रेंड के घर की खिड़की से छलांग लगा दी जिसके कारण उसका पैर फ्रैक्चर हुआ है। जिस घर से बदमाश को पकड़ा गया है वो एक पुलिसकर्मी का है जिसने युवक-युवती को घर किराए पर दे रखा है। पुलिस ने बताया कि दो साल पहले बिट्टू ने गुंडे अनिल दीक्षित की गोली मारकर हत्या की थी और उस केस में जमानत पर छूटने के बाद गवाहों को समझौते के लिए धमका रहा था। बीते दिनों उसके खिलाफ धमकाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद उस पर 50 पैसे का ईनाम घोषित किया गया था। यह भी पढ़ें