मुनि प्रमाण सागर ने बताया कैसे करें 22 घंटे काम
एमपी सीएम को मुनि प्रमाण सागर ने कहा कि भावना योग करें तो 18 की जगह 22 घंटे काम करने लगेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि आदिकाल से हमें बताया गया है कि शरीर में पांच प्राण हैं। पांच प्राण मेडिकल साइंस सिद्ध नहीं कर सकता, लेकिन वेंटिलेटर से मालूम पड़ गया है कि ब्रेन चल रहा है, हार्ट गया। मतलब एक प्राण बचा है। जिसने पांच प्राण पर नियंत्रण कर लिया, वह आगे की यात्रा तय करता है।सरकार बनाएगी प्रिवेंटिव हेल्थ केयर पॉलिसी
इंदौर में 12-13 सितंबर को 50 हजार युवाओं के ब्लड व अन्य टेस्ट किए गए थे। इसमें 34% युवा ऐसे हैं, जिनका ब्लड प्रेशर असामान्य पाया गया। 10% का कोलेस्ट्रॉल स्तर बढ़ा मिला। यह जानकारी प्रिवेंटिव हेल्थ टेस्ट के डेटा से सामने आई है। शनिवार को चातुर्मास कार्यक्रम में सीएम ने हेल्थ केयर जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा, सरकार प्रिवेंटिव हेल्थ केयर से संबंधित पॉलिसी बनाएगी।