आगे कहा कि कुछ राजनीतिक दल तुष्टिकरण की नीति अपनाकर देश में अशांति फैलाने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह बहुत जरूरी है कि हम सनातन धर्म के साथ चलें।
क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती द्वारा आयोजित किए गए गरबा महोत्सव में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं फिर कह रहा हूं, आने वाले 25 साल बाद हमारे बच्चों के लिए बहुत खतरा है। देश की डेमोग्राफी पर हो रहे बदलावों और कुछ राजनीतिक दलों द्वारा तुष्टीकरण की नीति के कारण देश में अशांति फैलाने वाले लोगों को संरक्षण देने की बात कही।
हमारी सोच बदलनी होगी- कैलाश विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि होली, दीपावली, राखी, भगवान परशुराम, महाराणा प्रताप हम सबके हैं। महाराणा प्रताप ने हिंदू समाज को बचाने के लिए मुगलों के सामने संघर्ष किया। देश में सभी धर्म के त्योहार हैं। हमें हमारी सोच बदलनी होगी।