इंदौर

एमपी में पकड़े गए लेडी डॉन और निलंबित पुलिसकर्मी, हाई क्लास पार्टियों में करते थे ड्रग्स सप्लाई

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में लेडी डॉन और निलंबित जेल प्रहरी ड्रग्स की तस्करी में पकड़े गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इंदौरJan 04, 2025 / 04:47 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां ड्रग्स तस्करी के मामले 20 वर्षीय लेडी डॉन और उसके साथ को निलंबित जेल प्रहारी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स का जखीरा मिला है। साथ ही एक कार भी जब्त की गई है।
बताया जा रहा है कि लेडी डॉन श्रुति बड़ी पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करती थी। वह नशे की आदी थी और डांस भी किया करती थी। उसके खिलाफ पहले से ही मारपीट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। दोनों ही आरोपियों के पास से करीब 20 ग्राम ब्राउन शुगर और 10 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ कार जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख बताई जा रही है।

पुलिस ने घेराबंदी कर लेडी डॉन को गिरफ्तार


क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने लेडी डॉन की सूचना दी थी। जिसके बाद शुक्रवार को एमआर 4 रोड पर पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपी राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर में सप्लाई किया करते थे।

तस्करी में शामिल था निलंबित जेल प्रहरी


दीपक यादव जो कि अलीराजपुर में जेल प्रहरी के पद पदस्थ है। वह लंबे समय से अपनी ड्यूटी से गायब था। इससे पहले वह देवास और इंदौर की सेंट्रल जेल में पदस्थ रह चुका है। उसे यह नौकरी पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति में मिली है। उसके ऊपर दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के कई मामले दर्ज है।
पुलिस निलंबित जेल प्रहरी से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस को शक है कि कहीं वह जेल में भी ड्रग्स सप्लाई का काम तो नहीं करता था।

क्या है लेडी डॉन और जेल प्रहरी का कनेक्शन


दीपक के ऊपर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के केस के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद वह अपनी मौसी के यहां रहने चला गया। जहां वह पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता था। उस दौरान उसे ड्रग्स की लत लग गई थी। जिसके चलते वह लेडी डॉन के संपर्क में आ गया। दोनों राजस्थान से ड्रग्स लाकर सप्लाई करते थे।

चेकिंग के दौरान दीपक करता था आईडी कार्ड का इस्तेमाल


ड्रग्स की तस्करी के दौरान टोल नाके और चेंकिग के दौरान आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया करता था। उसे कोई रोक न सके। उसकी गाड़ी पर पुलिस भी लिखा हुआ था। ताकि उसपर कोई शक न कर सके। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / एमपी में पकड़े गए लेडी डॉन और निलंबित पुलिसकर्मी, हाई क्लास पार्टियों में करते थे ड्रग्स सप्लाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.