इंदौर

डॉक्टर की आईटी कर्मचारी बीवी का वकील से अफेयर, छत से कूदकर भागा

mp news: इंदौर में हुए डॉक्टर के सनसनीखेज मर्डर केस में बड़ा खुलासा, बीवी के वकील प्रेमी ने सुपारी देकर कराई हत्या..।

इंदौरDec 31, 2024 / 04:59 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में होम्योपैथ डॉक्टर सुनील साहू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ये वारदात उसकी पत्नी सोनाली साहू के प्रेमी उज्जैन के संतोष शर्मा ने भाड़े के दो हत्यारों से अंजाम दिलवाई थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार उज्जैन से बरामद की है। पुलिस घर पहुंची, तो आरोपी भाग गया। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर डॉक्टर की पत्नी व परिवार के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पत्नी सोनाली आइटी कंपनी में काम करती है, वहीं संतोष वकील है।
होम्योपैथी डॉक्टर सुनील साहू की शुक्रवार रात 10.40 बजे जीवन धारा हेल्थ क्लिनिक में तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास सीसीटीवी फुटेज जांचे तो पता चला, हत्यारे सफेद कार से आए थे। हत्या के बाद आरोपी टोल नाकों से बचकर इंदौर की गलियों में कार घुमाते रहे और फिर उज्जैन पहुंचे।

यह भी पढ़ें

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये



एसीपी रुबीना मिजवानी के मुताबिक डॉक्टर की पत्नी सोनाली साहू का संतोष शर्मा से कुछ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह शादी के बाद से पति से खुश नहीं थी और अक्सर संतोष से वॉट्सएप पर चैटिंग व कॉल पर बात करती थी। वारदात के बाद संतोष ने डॉक्टर की पत्नी और उसके परिवार को जानकारी दी थी। उसने हत्या को बेहद सफाई से अंजाम दिया। उसने दो सुपारी किलर्स के साथ मिलकर इस साजिश को रचा। हत्या के बाद वह मौके से भागने में सफल रहा। उसके बाद आरोपी अपने घर उज्जैन चला गया। वहां पुलिस पहुंचा तो वह छत से कूदकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें

चीखता-चिल्लाता रहा पति, बीवी बाथरूम में बंद कर भाग गई…



डॉक्टर की पत्नी ने पूछताछ में बताया, आरोपी संतोष से उसकी कई वर्षों से दोस्ती है। आरोपी शादीशुदा तो है ही, उसका 19 साल का बेटा भी है। इसके बावजूद वह शादी करने के लिए अक्सर दबाव बनाता रहता था, परंतु वह उससे अवैध संबंध रखने के लिए कहती थी। वारदात कर आरोपी ने बोला कि उससे एक्सीडेंट हो गया है।

यह भी पढ़ें

पति की मौत के दो दिन बाद पत्नी ने की ऐसी डिमांड की हर कोई हो गया हैरान



डीसीपी विनोद कुमार मीना के नेतृत्व में टीम आरोपी संतोष शर्मा (45) को पकड़ने उसके घर पहुंची, तब घर से कुछ दूरी पर कार बरामद हो गई लेकिन संतोष छत से कूदकर फरार हो गया। इस दौरान वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। अब आरोपी की तलाश में टीम उत्तरप्रदेश रवाना हुई है। इधर डॉक्टर की पत्नी व उसके परिजन को कुंभराज (गुना) से शनिवार को हिरासत में लिया, जहां वह पति के अंतिम संस्कार में गई थी। पत्नी के मोबाइल और संतोष के घर से मिले अन्य सबूतों की जांच जारी है। दोनों के कॉल रिकॉर्ड और सीडीआर(कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाल रहे हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पत्नी इस षड्यंत्र में कितनी शामिल थी।

यह भी पढ़ें

टैक्सी ड्राइवर, 2 गर्लफ्रेंड और ‘डार्क सीक्रेट’, ये है पूरा मामला


Hindi News / Indore / डॉक्टर की आईटी कर्मचारी बीवी का वकील से अफेयर, छत से कूदकर भागा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.