इंदौर

इंदौर-बुधनी रेल लाइन में आई बड़ी अड़चन, मुख्य सचिव ने ली कलेक्टर्स की बैठक

MP NEWS: इंदौर-बुधनी रेल लाइन प्रोजेक्ट पूरा होने पर इंदौर से जबलपुर की 150 किमी. दूरी कम हो जाएगी..।

इंदौरNov 28, 2024 / 10:21 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर से बुधनी तक बनने वाली नई रेल लाइन के काम में बड़ी अड़चन आ रही है जिसे लेकर मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव ने गुरुवार को इस प्रोजेक्ट में आ रहे इंदौर सहित अन्य जिलों के कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और जानकारी ली। इंदौर-बुधनी नई रेल लाइन के प्रोजेक्ट का कई जिलों में किसान विरोध कर रहे हैं जिसके कारण अभी तक वहां पर जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पा रहा है और प्रोजेक्ट में देरी हो रही है।

इंदौर-बुधनी रेल लाइन में आई बड़ी अड़चन

इंदौर-बुधनी रेल लाइन प्रोजेक्ट को लेकर हुई बैठक के दौरान इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन को लेकर इंदौर जिले में जो भूमि अधिग्रहण के मुद्दे थे वो पूरी तरह से सुलझा लिए गए हैं और जमीन अधिग्रहण कर रेलवे को सौंपते हुए पूरा पजेशन दिलवा दिया गया है। बता दें कि इंदौर में भले ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन अन्य जिलों में अभी भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया किसानों के विरोध के कारण चल रही है जिसके कारण काम में देरी हो रही है।

यह भी पढ़ें

एमपी के 3 जिलों के 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित मिलेगा मुआवजा, बिछ रही नई रेल लाइन



150 किमी. कम होगी इंदौर-जबलपुर की दूरी

बता दें कि इंदौर से बुधनी होते हुए गाडरवारा से जबलपुर तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है। 342 किमी. लंबी इस रेल लाइन परियोजना के पूरा होने के बाद इन शहरों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा और समय की भी बचत होगी। नई रेल लाइन बनने के बाद जबलपुर-इंदौर के बीच की दूरी महज 5-6 घंटे में पूरी कर ली जाएगी और जबलपुर से गाडरवारा होते हुए बुधनी से सीधे इंदौर का सफर किया जा सकेगा। फिलहाल जबलपुर से इंदौर जाने के लिए भोपाल और उज्जैन के रास्ते जाना पड़ता था। इससे इंदौर से जबलपुर की दूरी लगभग 150 किलोमीटर कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

एमपी के 11 जिलों और 12 शहरों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे, 1200 किमी. है लंबाई


Hindi News / Indore / इंदौर-बुधनी रेल लाइन में आई बड़ी अड़चन, मुख्य सचिव ने ली कलेक्टर्स की बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.