पटाखा विवाद पर बोलीं- पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर
पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि बच्चों के पटाखे तो बहुत साधारण चीज है, लेकिन 2047 में भारत अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर असली बमों से दुश्मनों को सबक सिखाने का माद्दा रखा है। इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर समर्थन जताते हुए कहा कि हमारे संत-महात्मा पूरी तरह से सही हैं।
‘गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित हो’
आगे टिप्पणी करते हुए ऊषा ठाकुर ने कहा कि सनातन में आस्था रखने वालों को ही प्रवेश दिया जाना चाहिए। गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित हो।हिंदू त्योहारों पर लगातार हो रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्याएं राष्ट्रद्रोही और कुंठित मानसिकता वालों लोगों की वजह से हो रही है।
दरअसल, बीते दिनों शहर के छत्रीपुरा इलाके में पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर भारी तोड़फोड़ हुई थी। हालातों पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।