ये भी पढें – 200 करोड़ में बनेगा 6 मंजिला ग्रीन आइटी पार्क कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया, अत्याधुनिक स्मार्ट मीटरों की तेजी से स्थापना हो रही है। वर्तमान में इंदौर जैसे महानगर के अलावा उज्जैन, रतलाम जैसे अन्य बड़े नगर, जिला मुख्यालयों, नपा क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं के यहां प्राथमिकतापूर्वक नि:शुल्क स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इंदौर शहर में अब तक 4 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। उज्जैन शहर में करीब 82 हजार, रतलाम शहर में 81 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। देवास में 55 हजार, खरगोन में 44250 स्मार्ट मीटर स्थापित हो चुके हैं। रतलाम, धार, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, खंडवा, बड़वानी, आगर, बुरहानपुर क्षेत्र में अब भी स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा रहे हैं।
ये भी पढें – MPPSC परीक्षा 2025 के लिए शुरू हुए आवेदन, ये है आखिरी तारीख, देखें पूरी डिटेल