17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में स्कूल की बस में ड्राइवर ने लेडी टीचर से किया रेप..

mp news: ड्राइवर के द्वारा स्कूल बस में रेप किए जाने के बाद पीड़िता ने खुद को आग लगाने की कोशिश की...।

2 min read
Google source verification
indore

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक निजी स्कूल की बस में उसी स्कूल की टीचर से रेप का मामला सामने आया है। बस ड्राइवर के रेप करने और फिर फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने से परेशान टीचर ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की जिसके बाद ये उसके साथ हुई रेप की घटना का परिजन को पता चला। टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं आरोपी ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

महिला टीचर और ड्राइवर में थी दोस्ती

पीड़ित महिला टीचर ने बताया कि वो रोजाना स्कूल की बस से ही आती जाती थी इस कारण उसकी बस ड्राइवर रोहित से अच्छी पहचान हो गई थी और उनकी फोन पर बातचीत भी होने लगी थी। सितंबर 2023 में रोहित एक दिन उसे खजराना मंदिर घुमाने ले गया जहां उसने पानी पीने कि लिए दिया और उसने जैसे ही पानी की बोतल से पानी पीया तो वो बेहोश जैसी हो गई। इशके बाद उसे रोहित एक दोस्त के रूम पर ले गया और वहां पर रेप किया। उसे होश आया तो उसे अपने साथ गलत होने का एहसास हुआ लेकिन तब रोहित ने उसे भरोसा दिलाया कि उसने कुछ गलत नहीं किया है।


यह भी पढ़ें- पिता लग्न लेकर गया और इधर बेटी ने पड़ोसी के साथ की लव मैरिज, मचा हंगामा


सगाई हुई तो की बातचीत बंद

पीड़ित महिला टीचर ने बताया कि इसी साल जनवरी में उसकी सगाई हो गई जिसके बाद उसने रोहित से बातचीत बंद कर दी। 13 मार्च को वो स्कूल बस से घर आ रही थी तभी ड्राइवर रोहित ने दूसरे ड्राइवर को बस चलाने दे दी और खुद उसके पास आकर बैठ गया। रोहित ने उसे रेप के वक्त खींचे गए फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और फिर सीटों के बीच उसके साथ रेप किया। तब बस में बच्चे और क्लीनर भी था। इसके बाद रोहित उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा जिससे तंग आकर उसने खुद को आग लगाई थी। पुलिस ने आरोपी रोहित के के खिलाफ केस दर्ज जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- घर में निर्वस्त्र मिली 19 साल की नवविवाहिता, कमरे में छिपा था जेठ…