इंदौर

डेढ़ महीने बाद सामने आया सच, सीनियर से मिलने गई MBA स्टूडेंट गिरी नहीं थी…

MP NEWS: डेढ़ महीने बाद पीड़ित युवती ने बताया सच, सीनियर ने प्यार कर शादी का वादा कर धोखा दिया…।

इंदौरDec 03, 2024 / 07:49 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में 17 अक्टूबर 2024 को विजयनगर इलाके में एक घर की तीसरी मंजिल से गिरी MBA की छात्रा ने डेढ़ महीने बाद चौंका देने वाला खुलासा किया है। छात्रा के मुताबिक वो चक्कर खाकर नहीं गिरी थी नहीं बल्कि उसने जान देने के लिए छलांग लगाई थी। इसके साथ ही छात्रा ने पुलिस में प्रेमी के खिलाफ शादी का वादा कर रेप करने की शिकायत भी दर्ज कराई है। आरोपी प्रेमी छात्रा का सीनियर है और उसी के कमरे के बाहर से छात्रा ने छलांग लगाई थी।
छात्रा ने डेढ़ महीने बाद प्रेमी दीपेश जैन के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का मामला दर्ज कराया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि कॉलेज के दौरान उसकी दीपेश से पहचान हुई थी, जो उसका सीनियर था। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती और प्रेम संबंध बने। फिर दीपेश ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। हर बार वो कहता था कि वो अपने माता-पिता को शादी के लिए मना लेगा। छात्रा के मुताबिक प्रेमी दीपेश उसे अपने फैमिली फंक्शन में भी ले जाता था और परिवार के सदस्यों से मिलाता था जिससे उसे भरोसा हो गया था कि दीपेश उससे शादी करेगा।
यह भी पढ़ें

मध्यप्रदेश में खूब वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, निमंत्रण के साथ किया करबद्ध निवेदन…



17 अक्टूबर को जब वो दीपेश के कमरे पर गई और शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी दीपेश ने कहा कि माता-पिता शादी के लिए राजी नहीं हैं। इतना ही नहीं उसने ब्रेकअप करते हुए अपशब्द भी कहे। जिससे दुखी होकर उसने छलांग लगा दी थी। बता दें कि युवती एक दुकान के शेड पर गिरी थी जिससे उसकी जान बच गई थी। तब उसने चक्कर खाकर गिरने की बात कही थी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें

दूल्हे पर फायरिंग, बग्गी से कूदकर बचाई जान


Hindi News / Indore / डेढ़ महीने बाद सामने आया सच, सीनियर से मिलने गई MBA स्टूडेंट गिरी नहीं थी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.