इंदौर

इंदौर में भाजपा नेताओं में ‘जंग’, एक नेता के घर पर हमला, बेटे को मारा चाकू

mp news: बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर बदमाशों ने किया हमला, बीजेपी पार्षद और एमआईसी मेंबर जीतू यादव पर हमला कराने का आरोप…।

इंदौरJan 04, 2025 / 07:45 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा नेता व बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने पार्षद कमलेश कालरा के बेटे को चाकू मारा है। पार्षद कमलेश कालरा का आरोप है कि हमला एमआईसी मेंबर और बीजेपी के ही पार्षद जीतू यादव ने कराया है। इस घटना को लेकर एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें काफी गालीगलौच हो रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इधर इस घटना को लेकर बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा ने बीजेपी की विधायक मालिनी गौड़ के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलकर शिकायत की है।

बीजेपी नेताओं में ‘जंग’

पूरा मामला जूनी इंदौर थाना इलाके का है जहां बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला किया। बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही पार्षद के बेटे पर चाकू पर भी हमला किया है। बेटे को पीठ व छाती पर चाकू लगा है। बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का आरोप है कि जब वो घटना के बाद शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने जा रहे थे तब एमआईसी मेंबर व बीजेपी पार्षद जीतू यादव ने उन्हें धमकी दी थी कि इस तरह के हमले अब रोज होंगे।

यह भी पढ़ें

एमपी के सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिली 4 डेड बॉडी, मची सनसनी



निगम कर्मचारियों से हुआ था विवाद

बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का कहना है कि उनका इलाके में ही रहने वाले नगर निगम कर्मचारियों से उनका विवाद हुआ था। जिसके बाद एमआईसी मेंबर जीतू यादव सहित कुछ लोगों ने उन पर ये हमला कराया है। वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है मामले की जांच की जा रही है, हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

‘औरत’ बन जाता था डॉक्टर ! पुलिस ने पकड़ा तो देखकर रह गई हैरान


Hindi News / Indore / इंदौर में भाजपा नेताओं में ‘जंग’, एक नेता के घर पर हमला, बेटे को मारा चाकू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.