scriptलोकसभा के पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते पर हमला, राज्य मंत्री के भतीजे पर आरोप | mp news Attack on grandson of former Lok Sabha speaker Sumitra Mahajan allegations against nephew of Minister of State | Patrika News
इंदौर

लोकसभा के पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते पर हमला, राज्य मंत्री के भतीजे पर आरोप

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया का नाम सामने आ रहा है।

इंदौरDec 07, 2024 / 02:25 pm

Himanshu Singh

indore news
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे के कार शोरूम में तोड़फोड़ और मारपीट की गई है। यह घटना तब की बताई जा रही है। राज्यमंत्री प्रताप करोसिया का बेटा सौरभ करोसिया अपनी कार की सर्विसिंग कराने के लिए आए थे।

राज्य मंत्री के बेटे पर लगा आरोप


राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) प्रताप करोसिया के बेटे पर सौरभ करोसिया पर आरोप लगा है कि वह बिना बिल चुकाए कार लेकर जा रहा था। इसी दौरान कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम में तोड़फोड़ कर दी और कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई है। वहीं बीच-बचाव के लिए आए पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते सिद्धार्थ महाजन पर भी हमला किया गया है। शोरूम में हुई तोड़फोड़ का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया


आजाद नगर पुलिस ने सौरभ करोसिया समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उधर, मामले पर सफाई देते हुए प्रताप करोसिया ने सफाई देते हुए कहा कि महाजन परिवार से उनके अच्छे संबंध हैं। सौरभ मेरा भतीजा। अगर उसने गलत किया है तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए।

Hindi News / Indore / लोकसभा के पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते पर हमला, राज्य मंत्री के भतीजे पर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो