मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा इंदौर आए और यहां खुड़ैल के तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। तहसील कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मंत्री करणसिंह वर्मा ने अपनी जिंदगी के कुछ अनछुए प्रसंगों को भी उजागर किया।
यह भी पढ़ें—Lok Sabha Chunav – लोकसभा उम्मीदवार चुनने सिंधिया के क्षेत्र में आ रहे अमित शाह, खजुराहो और भोपाल में भी कार्यक्रम मंत्री वर्मा ने बताया कि वे जब महज आठ बरस के थे, तब मौत के मुंह में जाते जाते बचे थे। उनका साथ भयानक हादसा हो गया था। उन्होंने बताया कि मैं तब कुएं में गिर गया था। आधा घंटे तक कुएं में ही पड़ा रहा पर बाद में जिंदा निकला।
यह भी पढ़ें—CM Mohan Yadav son marriage – खूबसूरती पर फिदा हुआ बेटा, जानिए सीएम यादव को बहू की किस खासियत ने किया प्रभावित इस घटना का जिक्र करते हुए वे बोले— मुझे मेरे लिए कुछ नहीं करना। एक तहसीलदार की इंदौर में पोस्टिंग की थी। धोखे से मिठाई लेकर चला गया, अब हट जाएगा। उन्होंने कहा, मिठाई किसानों को खिलाओ।
एक तहसीलदार को इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि उसने किसान से बदतमीजी की थी। उन्होंने कहा, 29 तारीख तक नामांकन, बटांकन और सीमांकन के साथ तरमीम हो जाना चाहिए। मोदी (प्रधानमंत्री) ने कहा है कि ना खाऊंगा-ना खाने दूंगा। वैसे ही मैं भी हूं।
यह भी पढ़ें—CM Mohan Yadav Son Wedding राजस्थान के भव्य रिजॉर्ट में होगी बेटे की शादी, जानिए सीएम यादव कहां से लाए बहू आपके यहां जैसे 5 करोड़ एकड़ का भाव नहीं है मेरे यहां- खुड़ैल तहसील के नए कार्यालय के उद्घाटन में राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने कहा— मुझे आठ बार गरीब लोगों ने चुनाव जिताया है। आपके यहां जैसे 5 करोड़ एकड़ का भाव नहीं है मेरे यहां। छोटे-छोटे किसान हैं।