रोहित की पत्नी प्रेरणा सेठी ने यह याचिका दायर की है। मकान तोडऩे के नगर निगम के नोटिस के खिलाफ लगाई गई याचिका जस्टिस विवेक रूसिया की एकल पीठ द्वारा खारिज करने के बाद मंगलवार को युगल पीठ में रिट अपील दायर की गई थी। प्रेरणा के वकील कौस्तुभ पाठक और विशाल बाहेती ने बताया, रिट अपील दायर करने के बाद मंगलवार शाम करीब ४.३० निगम टीम रोहित के घर पहुंच गई थी और बुधवार सुबह ८ बजे से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की बात कही। इसके बाद सेठी की ओर से हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के समक्ष स्पेशल बेंच के माध्यम से मंगलवार को ही सुनवाई की मांग की गई। यह आवेदन चीफ जस्टिस ऑफ मप्र के समक्ष भेजा गया और उनके आदेश पर रात ९ बजे स्पेशल बेंच में सुनवाई के आदेश दिए। अतिरिक्त महाधिवक्ता रवींद्र सिंह छाबड़ा ने बताया, एकल पीठ ने इस मामले में आदेश दिए थे कि मकान के फ्रंट में एमओएस पर जो निर्माण किया गया है वह अवैध है, इसलिए उसे या तो मकान मालिक खुद तोड़े या निगम कारवाई के लिए स्वतंत्र है। मकान के आसपास और पिछले हिस्से के अवैध निर्माण को लेकर कोर्ट ने कंपाउंडिंग के आदेश दिए थे। अगली सुनवाई से पहले सेठी की ओर से जानकारी देना होगी कि वे एमओएस में किए गए अवैध निर्माण को कितने दिन में तोड़ देंगे।