इंदौर

कांग्रेस में रूठों को मनाना शुरू

प्रत्याशी के प्रति नेताओं की नाराजगी दूर करने में लगे जिलाध्यक्ष
इंदौर की ग्रामीण सीट सांवेर से हुई शुरुआत

इंदौरOct 21, 2023 / 11:52 am

Anil Phanse

कांग्रेस में रूठों को मनाना शुरू


इंदौर । विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस के प्रत्याशियों की दो सूची जारी हो गई हैं। इसके बाद से बगावत के सुर भी उठ रहे हैं और कई नेता रूठ कर घर बैठ गए हैं। इन रूठों को मनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए जिलाध्यक्ष खुद लगे हैं। नाराज कांग्रेसियों को मनाने की शुरुआत सांवेर से की गई है।
कांग्रेस ने अपनी पहली और दूसरी सूची में इंदौर शहर व ग्रामीण की 9 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सूची जारी होते ही इंदौर शहर की चार नंबर और ग्रामीण की महू विधानसभा में कांग्रेसियों में बगावती तेवर सडक़ पर देखने को मिले, लेकिन सांवेर और देपालपुर में प्रत्याशियों की खिलाफत होने के बावजूद नेता विरोध-प्रदर्शन करने सडक़ पर नहीं आए, बल्कि पार्टी के फैसले से रूठ कर घर बैठ गए। सांवेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने रीना बौरासी सेतिया को प्रत्याशी बनाया है जिनसे कई कांग्रेसी नाराज हैं। इनमें सांवेर से टिकट की दावेदारी करने वाले नेता भी शामिल हैं। इसी तारतम्य में नाराज वरिष्ठ नेता शरीफ पटेल, विक्रम चौधरी, आशीष चौवसिया, श्याम सोन, पार्षद सूर्य कुमार, जीवन सिंह, नाथू मंत्री आदि से मुलाकात जिलाध्यक्ष यादव ने बात की। इस दौरान प्रत्याशी रीना, सह प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा, रतन सांखला व नरेंद्र मंडलोई भी मौजूद थीं। नाराज कांग्रेसियों से मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि सभी को मिलकर काम करना है। नाराजगी अपनी जगह है, लेकिन अभी हम एकजुट नहीं हुए तो कांग्रेस को विजय मिलना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए सभी मनमुटाव और नाराजगी भूलकर काम पर लग जाएं।

Hindi News / Indore / कांग्रेस में रूठों को मनाना शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.