नेहरू स्टेडियम पहुंचे राजन के साथ संभागायुक्त मालसिंह भयडि़या, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी, एडीएम सपना एम. लोवंशी, उप निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह रघुवंशी आदि थे। राजन ने मतगणना की तैयारियों और स्ट्राॅन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। राजन ने 14 टेबलों से समय का अंदाजा लगाया कि राऊ और इंदौर-5 की गणना में शाम हो जाएगी। उन्होंने टेबलें बढ़ाने को कहा, ताकि राउंड जल्दी पूरे हो जाएं। इस पर कलेक्टर ने कहा कि हमने इस पर विचार किया था, लेकिन टेबल बढ़ाने की जगह नहीं है। राजन ने डाक मतपत्रों की गणना, मतगणना टेबलों, अमले की संख्या, सुरक्षा-व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तैयारियों पर संतोष जताया।
प्रत्याशी प्रतिनिधि थे खुश
स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर निगरानी कर रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से भी राजन ने चर्चा की। प्रतिनिधि व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। कलेक्टर ने बताया कि मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू होगी। इसमें लगभग 800 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। 516 शासकीय सेवक ईवीएम के मत व 180 शासकीय सेवक पोस्टल बैलेट की गिनती करेंगे।