लोग मतदान का महत्व समझेंगे, तभी मजबूत होगा लोकतंत्र
हम शिक्षा को मुख्य मुद्दा बनाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में मतदान जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। विधानसभा-5 के खजराना क्षेत्र की बस्तियों जैसे मायापुरी, शिव बाग, गोया, जल्ला बस्ती, अहमद नगर, चित्रा नगर, बाबा की बाग आदि क्षेत्रों में वहां के लोगों से संपर्क किया। लोगों को मतदान करने के लिए बता रहे हैं कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब लोग अपने मत का महत्व समझेंगे। मतदान जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को चुनावी प्रक्रिया, मतदान की महत्ता और उम्मीदवारों की जानकारी देने के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण, स्थानीय समुदाय के साथ सामुदायिक समारोह आयोजित किए। – पंखुरी किरण प्रकाश, जनप्रहरी
ग्रामीण इलाके में लोगों को कर रहे जागरूक
महू विधानसभा के विभिन्न गांव के सरपंचों के साथ घर-घर मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। हमारा मुख्य लक्ष्य नए मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करना है। पुराने मतदाता हर चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं, जिन्हें स्वच्छ राजनीति के बारे में समझा रहे हैं। वहीं, नए मतदाताओं से उनके मन की बात समझकर उनके वोट की अहमियत बता रहे हैं। इससे वे अपने मत का प्रयोग कर एक शिक्षित, बेदाग छवि और स्वच्छ राजनीतिज्ञ का चुनाव कर सकें। मैं महू विधानसभा के गावों में मतदाता जागरूकता के लिए काम कर रहा हूं और अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। – ललित लाभांते, जनप्रहरी
लोगों को समझ आ रहा स्वच्छ राजनीति का महत्व
महिलाओं को मतदान का महत्व समझाने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन कर रहे हैं। पत्रिका ने जिस उद्देश्य के साथ जनप्रहरी अभियान शुरू किया है, वह प्रशंसनीय है। मतदाताओं को भी अब स्वच्छ राजनीति का महत्व समझ में आने लगा है। मैं पिछले एक महीने से सांवेर विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाताओं के साथ वहां के बुजुर्ग मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहा हूं। साथ ही पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को वोट का महत्व बताने के साथ ही उन्हें जागरूक किया जा रहा है।- सविता चंदन, जनप्रहरी