इंदौर

MP Corona Cases Live Update : इंदौर में 7328 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 311 लोगों की मौत

गुरूवार को इंदौर में 112 नए मरीज मिले, वही 1 लोगों की हुई मौत

इंदौरJul 31, 2020 / 07:25 am

KRISHNAKANT SHUKLA

कोरोना से बचाव उपायों में कोताही पर लगेगा 10 हजार जुर्माना

इंदौर। शहर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7328 हो गई। वही इसी शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 311 हो गई। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास के बाद भी यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन द्वारा लोगो से अपील कर रहा है कि कोरोना से बचने के लिए अपने घर मेें रहे और सुरक्षित रहें। गुरूवार की रात जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 1842 सैंपल प्रात्त हुए और 112 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 44 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 5036 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव केस 1981 है।

30968 हुई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। गुरूवार को प्रदेश में 834 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। गुरूवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 30968 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 857 हो गई। साथ ही प्रदेश में अब तक 21657 मरीज स्वस्थ हो चुके है। और प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 8454 है।

Hindi News / Indore / MP Corona Cases Live Update : इंदौर में 7328 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 311 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.