scriptइंदौर के मेट्रो ट्रेन रूट को मिली मंजूरी, राजवाड़ा से शुरू होगा सपनों का सफर | mp cabinet approved indore metro train routes | Patrika News
इंदौर

इंदौर के मेट्रो ट्रेन रूट को मिली मंजूरी, राजवाड़ा से शुरू होगा सपनों का सफर

सरकार का दावा है कि 2017 में तीन रूट पर काम शुरू कर देंगे और 2022 तक इंदौर और भोपाल में मेट्रो की सौगात मिल जाएगी।

इंदौरDec 27, 2016 / 02:39 pm

Kamal Singh

METRO TRAIN

METRO TRAIN


इंदौर। लंबे समय से मेट्रो की राह ताक रहे इंदौर में अब ट्रेन दौड़ाने के लिए तैयारियां की जा रही है। अगले पांच सालों में प्रदेश के दो प्रमुख शहर इंदौर व भोपाल में मेट्रो दौड़ेगी।
मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में भोपाल के दौर और इंदौर के एक मेट्रो रूट को मंजूरी मिल गई है। इन तीन रूटों पर मेट्रो ट्रैक बिछाने और रेल दौड़ाने में 14500 करोड़ रुपए का खर्च होगा। कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दी है। सरकार का दावा है कि 2017 में तीन रूट पर काम शुरू कर देंगे और 2022 तक इंदौर और भोपाल में मेट्रो की सौगात मिल जाएगी।

यह भी पढ़े:-ये हैं सलमान के सबसे बड़े फैन, ‘भाई’ की हर फिल्म का देखते हैं फर्स्ट शो

इंदौर में यहां चलेगी मेट्रो
-राजवाड़ा से लेकर निनौरा के बीच 31.55 किमी रूट पर मेट्रो टै्रक बिछाया जाएगा।

rajwada

मेट्रो से हैं उम्मीदें

तय रूट्स में साइट क्लीयरेंस की मुश्किलों को दूर करके रूट बनेगा। मप्र मेट्रो रेल कंपनी के अधिकारी कमल नागर के मुताबिक, टीम निरीक्षण मौके का करेगी। इंदौर में प्रोजेक्ट में बड़ी टीम काम करेगी, तभी लक्ष्य समय में प्रोजेक्ट पूरा हो सकेगा। हालांकि मास्टर प्लान की सड़कों के निर्माण और बीआरटीएस को लेकर भी अनुभव अच्छे नहीं रहे। मेट्रो से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़ें
-

मिलिए लेडी यायावर से, जिन पर देश की महिलाएं करती है Proud



ऐसी चुनौतियां है सामने
-ट्रैक वाले क्षेत्रों से घनी आबादी हटाई जाना
-राजवाड़ा शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्र है, जहां से रूट निकालना और आसपास डिपो बनाना
-राजवाड़ा क्षेत्र में घनी आबादी और बाजार को शिफ्ट करना
लोक परिवहन के सबसे अहम प्रोजेक्ट मेट्रो की सवारी के लिए फिलहाल इंदौरियन्स को इंतजार नहीं करना होगा।

Hindi News/ Indore / इंदौर के मेट्रो ट्रेन रूट को मिली मंजूरी, राजवाड़ा से शुरू होगा सपनों का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो