इंदौर

पुलिस ने कार रोकी तो बढ़ा दी स्पीड, पीछा कर पकड़ा तो उड़ गए होश…….

टीम ने एक कार से 18 लाख 55 हजार रुपए जब्त किए…..

इंदौरOct 13, 2023 / 11:16 am

Astha Awasthi

mp election 2023

इंदौर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद अलग अलग टीमें सक्रिय हुई है। बाहरी इलाकों में चेकिंग के दौरान प्रशासन व पुलिस की टीम ने करीब 35 लाख रुपए जब्त किए, आयकर विभाग को सूचना दी है। डीएसपी उमाकांत चौधरी के मुताबिक देपालपुर सिमरोल और सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कार्रवाइयां हुई है। गौतमपुरा उज्जैन रोड के बहिरामपुर जांंच नाके पर एसडीएम रवि वर्मा की टीम ने एक कार से 18 लाख 55 हजार रुपए जब्त किए। इसी तरह सांवेर सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिमली फाटे से एसएसटी टीम ने कार को रोका तो सवार के पास 12 लाख रुपए मिले जिसे जब्त किया।

एसडीएम गोपाल वर्मा ने आयकर विभाग को सूचना दी। इसी तरह गवालू चेकिंग नाका से एसएसटी टीम ने कार सवार से 4 लाख रुपए जब्त किए। पुलिस टीम नेत्र के फोरलेन की कार को रोकने का प्रयास किया तो सवार ने स्पीड बढ़ा दी। पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ा तो कार सवार से 1 लाख 90 हजार रुपए जब्त हुए। दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर नकदी जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी है।

मतदान के लिए बिजली कंपनी भी कर रही लोगों को जागरूक

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी भी मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य कर रही है। कंपनी के पोर्टल पर एक ओर जहां आयोग की अपील का नारा हर वोट है जरूरी, कोई भी मतदाता मतदान से न छूटे… प्रमुखता से डिस्प्ले की जा रही है।

वहीं, कंपनी के 45 लाख बिजली बिलों पर भी आयोग के लोगो के साथ मतदान की अपील की जा रही है। बिजली वितरण कंपनी के पत्राचार में भी मतदान संबंधी अपील के नारों का प्रयोग किया जा रहा है। बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर का कहना है, जागरूकता के साथ हम मतदान केंद्रों पर बिजली व्यवस्था की समीक्षा जिलों के इंजीनियरों के माध्यम से करा रहे हैं।

Hindi News / Indore / पुलिस ने कार रोकी तो बढ़ा दी स्पीड, पीछा कर पकड़ा तो उड़ गए होश…….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.