मोबाइल छोड़ने को कहा तो छोड़ दी दुनिया
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शहर के चंदन नगर इलाके की है जहां के सहयोग नगर में रहने वाली 16 साल की बच्ची दसवीं क्लास की छात्रा थी। 19 दिसंबर को बच्ची अपने कमरे में मोबाइल खेल रही थी तभी उसकी मां ने उसे मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने और घर के काम में हाथ बंटाने की बात कही थी। इस बात से बच्ची इस कदर नाराज हुई कि उसने अपने ही कमरे में फांसी लगा ली। बच्ची के छोटे भाई ने जब उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो तुरंत भागकर मां के पास पहुंचा और घटना के बारे में बताया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने कमरे का लॉक तोड़कर बच्ची को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया था जहां उसका इलाज चल रहा था और बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
चाचा से हुए विवाद के बाद युवती ने घर के आंगन में दी जान, जानिए पूरा मामला
माता-पिता का रो-रोककर बुरा हाल
बच्ची के पिता बैग का काम करते हैं और वो मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। मां गृहणी हैं और कुछ समय पहले ही इंदौर में रहने के लिए आए थे। उनके तीन बच्चे थे जिनमें 16 साल की बेटी सबसे बड़ी थी। उससे दो साल छोटा 14 साल का एक बेटा है और सबसे छोटी बेटी की उम्र 8 साल है। बड़ी बेटी के सुसाइड करने के बाद से माता-पिता का रो-रोककर बुरा हाल है। मां घटना पर विश्वास नहीं कर पा रही है उनका कहना है कि उन्होंने तो सिर्फ उसे ये सोचकर डांटा था कि शायद इससे बेटी का ध्यान थोड़ा पढ़ाई की तरफ भी जाएगा क्योंकि वो हमेशा मोबाइल पर गेम खेलती रहती थी।
देखें वीडियो-