scriptमां ने मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा तो बेटी ने उठाया खौफनाक कदम | Mother Scolded For Mobile 16 Year Daughter Committed Suicide | Patrika News
इंदौर

मां ने मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा तो बेटी ने उठाया खौफनाक कदम

9 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती रही बेटी..बुधवार सुबह थम गईं सांसें..

इंदौरDec 28, 2022 / 04:14 pm

Shailendra Sharma

daughter.jpg

इंदौर. आजकल के बच्चे मोबाइल की लत में इस कदर फंस चुके हैं कि वो मोबाइल से दूर नहीं रह सकते। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है जहां अस्पताल में 9 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद एक 16 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची ने सुसाइड करने की कोशिश की थी और परिजन ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था जहां बुधवार की सुबह उसकी सांसें थम गईं। बताया गया है कि बच्ची को उसकी मां ने मोबाइल चलाने से रोका था और पढ़ाई करने के लिए कहा था और इसी के बाद बच्ची ने आत्मघाती कदम उठाया था।

 

मोबाइल छोड़ने को कहा तो छोड़ दी दुनिया
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शहर के चंदन नगर इलाके की है जहां के सहयोग नगर में रहने वाली 16 साल की बच्ची दसवीं क्लास की छात्रा थी। 19 दिसंबर को बच्ची अपने कमरे में मोबाइल खेल रही थी तभी उसकी मां ने उसे मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने और घर के काम में हाथ बंटाने की बात कही थी। इस बात से बच्ची इस कदर नाराज हुई कि उसने अपने ही कमरे में फांसी लगा ली। बच्ची के छोटे भाई ने जब उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो तुरंत भागकर मां के पास पहुंचा और घटना के बारे में बताया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने कमरे का लॉक तोड़कर बच्ची को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया था जहां उसका इलाज चल रहा था और बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें

चाचा से हुए विवाद के बाद युवती ने घर के आंगन में दी जान, जानिए पूरा मामला



माता-पिता का रो-रोककर बुरा हाल
बच्ची के पिता बैग का काम करते हैं और वो मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। मां गृहणी हैं और कुछ समय पहले ही इंदौर में रहने के लिए आए थे। उनके तीन बच्चे थे जिनमें 16 साल की बेटी सबसे बड़ी थी। उससे दो साल छोटा 14 साल का एक बेटा है और सबसे छोटी बेटी की उम्र 8 साल है। बड़ी बेटी के सुसाइड करने के बाद से माता-पिता का रो-रोककर बुरा हाल है। मां घटना पर विश्वास नहीं कर पा रही है उनका कहना है कि उन्होंने तो सिर्फ उसे ये सोचकर डांटा था कि शायद इससे बेटी का ध्यान थोड़ा पढ़ाई की तरफ भी जाएगा क्योंकि वो हमेशा मोबाइल पर गेम खेलती रहती थी।

देखें वीडियो- 

https://youtu.be/sV2VQggW248

Hindi News / Indore / मां ने मोबाइल छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा तो बेटी ने उठाया खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो