scriptमहिला ने प्रेमी के लिए बेटे को उतारा मौत के घाट, संदिग्ध हालात में मिले थे दोनों | mother killed his 15 year old son for her lover | Patrika News
इंदौर

महिला ने प्रेमी के लिए बेटे को उतारा मौत के घाट, संदिग्ध हालात में मिले थे दोनों

एमआईजी इलाके में नाले में मिली 15 साल के किशोर की हत्या में पुलिस ने उसकी मां व प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

इंदौरAug 28, 2016 / 08:20 pm

Narendra Hazare

murder

murder

(पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला और उसका प्रेमी।)

इंदौर। एमआईजी इलाके में नाले में मिली 15 साल के किशोर की हत्या में पुलिस ने उसकी मां व प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी के साथ मां को देखकर युवक ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर लाश को घर के पीछे नाले में फेंक दी। पूरे घर में तो उन्होंने खून के धब्बे साफ कर दिए थे लेकिन कूलर को साफ करना भूल गए। इसी से पुलिस को दोनों की करतूत की जानकारी मिली।

murder2
(नाले में मिली थी युवक की लाश।)

एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि देव नगर के नाले में शनिवार सुबह पंकज (15) पिता रामपाल करोड़े की लाश मिली थी। जांच में मामला हत्या का निकला। रविवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उसकी मां बेबी बाई (36) और प्रेमी अंकित छजलाने निवासी देव नगर को गिरफ्तार किया। शुक्रवार रात पंकज, बेबी बाई गोगा नवमी का जुलूस देखने गए थे। राजवाड़ा पर बेबीबाई को अंकित मिला तो उन्होंने घर पर आने के लिए कहा। जुलूस में जाने के पहले बेबीबाई अपने तीन बच्चों को रिश्तेदार के यहां छोड़ गई थी। रात 2 बजे पंकज भी घर आ गया। उसने घर में अंकित को देखा तो भड़क गया। उसके बेबीबाई से संबंध की जानकारी पंकज व उसके पिता रामलाल को थी।

murder3
(पुलिस ने सबसे पहले घर पर ही तलाशी ली थी।)

रामलाल ने अंकित से घर नहीं आने के लिए कहा था। रात में दोनों के बीच विवाद हुआ। बेबीबाई ने पंकज से कहा कि अंकित के बारे में पिता को मत बताना लेकिन पंकज इसके लिए तैयार नहीं हुआ। उसने गुस्से में पास ही रखे तवे से अंकित पर वार भी किया। इसके बाद दोनों ने पंकज को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। सिर में चोट आने पर खून निकला। तब दोनों ने मिलकर टॉवेल से उसका गला घोंट दिया। पंकज की मौत होने पर उन्होंने घर के पीछे नाले में उसे फेंक दिया।

Hindi News / Indore / महिला ने प्रेमी के लिए बेटे को उतारा मौत के घाट, संदिग्ध हालात में मिले थे दोनों

ट्रेंडिंग वीडियो