खासतौर पर बाहर घूमने जाना तो मानो संक्रमण को दावत देने जैसा हो गया है. देश के कई राज्यों में संक्रमण की दर बहुत तेज है और कुछ राज्यों में तो तीसरी लहर के आने की आहट सी सुनाई दे रही है. ऐसे में टूरिस्ट प्लेसेस पर जाना बहुत खतरनाक है और ये जानलेवा साबित हो सकता है. टूरिस्ट प्लेसेस से लौटकर आनेवाले लोग अपने साथ कोरोना वायरस भी लेकर आ रहे हैं.
इंदौर शहर और आसपास के क्षेत्र में इस तथ्य की कई बार पुष्टि भी हो चुकी है. कुछ दिनों पूर्व ही विदर्भ और खासतौर पर नागपुर से लौटे लोग संक्रमित पाए गए थे. अब आंध्रप्रदेश-तेलंगाना घूमने गया शहर का एक उद्योगपति परिवार संक्रमण लेकर लौटा है. इस परिवार के आधा दर्जन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित परिवार ने स्वयं के साथ अन्य सैंकड़ों लोगों को भी संकट में डाल दिया है.
कोरोना का नया खतरा, दूसरे वेरियंट के सैंकड़ों मामले बढ़े इंदौर के न्यू पलासिया में रहनेवाली यह industrialist family पिछले दिनों तिरुपति बालाजी और हैदराबाद गई थी। जब 6 सितम्बर को ये लोग लौटे तो कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने लगे. टेस्ट कराया तो सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में से चार मरीजों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो सदस्य कोविड केयर सेंटर भेजे गए हैं।
कोरोना का नया हाटस्पाट, मिले सबसे ज्यादा संक्रमित संक्रमितों में पति-पत्नी, उनके बुजुर्ग माता-पिता के साथ दो नौकर भी शामिल हैं। परिवार के संक्रमित हो जाने के बाद इनके अन्य नौकरों और नजदीकियों की परेशानी भी बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनसे संबंधित करीब 200 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इस परिवार की फैक्टरी में ही पौने दो सौ से ज्यादा लोग कार्यरत हैं. इन सभी वर्कर्स के सैंपल भी लिए जा सकते हैं।