scriptसबसे स्वच्छ शहर में विधायक ने कहा-100 जगह है गंदगी, छोड़ दूंगा विधायकी | most clean city MLA jitu patwari | Patrika News
इंदौर

सबसे स्वच्छ शहर में विधायक ने कहा-100 जगह है गंदगी, छोड़ दूंगा विधायकी

निगमायुक्त को फोन पर ही चुनौती दी, आप 12 घंटे मेरे साथ घूमें, दिखाता हूं गंदगी

इंदौरJan 02, 2018 / 09:15 pm

amit mandloi

most clean city in india
 जनसुनवाई खत्म होने के एक घंटे बाद पहुंचे पटवारी, बिलावली में मिल रहा गंदा पानी, निगम अफसरों को दी चुनौती…

इंदौर.

नगर निगम की जनसुनवाई खत्म होने के एक घंटे बाद विधायक जीतू पटवारी जनता की समस्या लेकर पहुंचे। उन्होंने दो अपर आयुक्त को सामने और निगमायुक्त को फोन पर ही चुनौती दी, आप 12 घंटे मेरे साथ घूमें। इस दौरान 100 जगह से कम जगह कचरा फैला दिखा तो विधायकी से इस्तीफा दे दूंगा।
जनसुनवाई का समय 1 बजे तक निर्धारित है, लेकिन पटवारी 2 बजे निगम पहुंचे। उन्होंने अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह और संतोष टैगोर के सामने सबसे पहले सिलिकॉन सिटी और शिवसिटी का मामला उठाया। उनका कहना था, तीन साल पहले निगम ने वादा किया था कि इस क्षेत्र में 40 फीसदी से ज्यादा लोग कनेक्शन ले लेंगे तो हम पानी की लाइन डाल देंगे। कनेक्शन लेने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिला। बिल लगातार दिए जा रहे हैं। ये लोग किस बात का पैसा दें। विधायक ने ऐसे 40 से ज्यादा बिल अपने लेटरपेड पर शिकायत के साथ निगम अफसरों को सौंपे। उन्होंने 29 गांवों के क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट्स का मुद्दा उठाते हुए कहा, इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट्स के लिए भाजपा के ही पार्षद परेशान हैं। उन्हें तीन साल से योजनाओं के नाम पर टाला जा रहा है। पटवारी ने बिलावली तालाब का मुद्दा उठाते हुए कहा, पहले गंदे पानी के नाम पर निगम ने तालाब का पानी खाली कर लाखों मछलियों को मार दिया था। इसमें अभी भी लगातार गंदा पानी मिल रहा है। निहालपुर मुंडी और बिजलपुर तालाब में भी गंदा पानी मिल रहा है, लेकिन कोई रोकथाम नहीं की है।
पार्षदों ने लगाया सडक़ छोटी बनाने का आरोप
कांग्रेस पार्षद दल भी शिकायतें लेकर निगम पहुंचा था। कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया, निगम मच्छी बाजार से सिलावटपुरा तक की सडक़ को छोटा नहीं करना चाहता, लेकिन छत्रीपुरा क्षेत्र में सडक़ छोटी बनाई गई है। पार्षदों ने आरोप लगाया, उन्होंने खुद सडक़ की नपती की है, जिसमें सडक़ 60 फीट ही बनाई गई है।
अवैध निर्माण बचाने का आरोप
कांग्रेस पार्षद अनवर दस्तक ने आरोप लगाया, निगम के अफसर अवैध निर्माणों को प्रश्रय दे रहे हैं। उन्होंने लिखित शिकायत की कि ११६/ए ब्लॉक सुभाष मार्ग पर बने सत्यकांत शास्त्री के मकान का नक्शा गलत पास करने पर भवन अधिकारी विवेश जैन पर कार्रवाई की गई थी। उसका रिमूवल का नोटिस जारी हो चुका है, लेकिन निगम कार्रवाई नहीं कर रहा है। अफसर कहते हैं, इस पर कार्रवाई से निगमायुक्त मनीषसिंह ने मना किया है। कांग्रेस पार्षदों ने एमजी रोड स्थित आनंद ज्वेलर्स पर भी शिकायत और दस्तावेजी प्रमाण होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का मुद्दा उठाया।

Hindi News / Indore / सबसे स्वच्छ शहर में विधायक ने कहा-100 जगह है गंदगी, छोड़ दूंगा विधायकी

ट्रेंडिंग वीडियो