कांग्रेस पार्षद दल भी शिकायतें लेकर निगम पहुंचा था। कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया, निगम मच्छी बाजार से सिलावटपुरा तक की सडक़ को छोटा नहीं करना चाहता, लेकिन छत्रीपुरा क्षेत्र में सडक़ छोटी बनाई गई है। पार्षदों ने आरोप लगाया, उन्होंने खुद सडक़ की नपती की है, जिसमें सडक़ 60 फीट ही बनाई गई है।
कांग्रेस पार्षद अनवर दस्तक ने आरोप लगाया, निगम के अफसर अवैध निर्माणों को प्रश्रय दे रहे हैं। उन्होंने लिखित शिकायत की कि ११६/ए ब्लॉक सुभाष मार्ग पर बने सत्यकांत शास्त्री के मकान का नक्शा गलत पास करने पर भवन अधिकारी विवेश जैन पर कार्रवाई की गई थी। उसका रिमूवल का नोटिस जारी हो चुका है, लेकिन निगम कार्रवाई नहीं कर रहा है। अफसर कहते हैं, इस पर कार्रवाई से निगमायुक्त मनीषसिंह ने मना किया है। कांग्रेस पार्षदों ने एमजी रोड स्थित आनंद ज्वेलर्स पर भी शिकायत और दस्तावेजी प्रमाण होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का मुद्दा उठाया।