इंदौर

मानसून रूठा : प्रदेश के 16 जिलों में ‘सूखा’

24 जून तक 6 जिले थे सामान्य से कम बारिश वाले, वही 24 जून तक 36 जिलों में 20% ज्यादा बारिश थी।

इंदौरJul 05, 2021 / 08:24 am

Hitendra Sharma

इंदौर. मानसून की सुस्ती से गर्मी हाबी हो रही है। काले बादलों के रूठने की वजह बारिश का कोई सिस्टम नहीं बनना है। देश में पश्चिमी विक्षोभ लगातार नीचे तक आ रहे है, इससे मानसून द्रोणिका के ऊपर की दिशा मे पूर्वी हवा से सिस्टम नहीं बन पा रहा हैं। नतीजतन प्रदेश में सामान्य से 20% या कम यानि अल्प वर्षा वाले जिलों की संख्या 24 जून को 6 थी। अब अल्प वर्षा वाले जिले 16 हो गए हैं। अभी भी कई जिले ऐसे हैं, जहां बारिश का आंकड़ा सामान्य से 18 या 19% तक कम है।

Must See: दो दिन से राहत की बारिश, आज शाम को यहां होगी बारिश

इस साल मानसून ने 10 जून को दस्तक दे दी थी। इसके बाद अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी शाखा सक्रिय हुई। लगातार बारिश का दौर जारी रहा। 24 जून तक सामान्य से 79% अधिक बारिश हो चुकी थी। अब आंकड़ा 16% अधिक का रह गया है।

Must See: मानसून ने लिया यू-टर्न, पड़ौसी राज्यों से होते हुए पहुंचा यूपी और पंजाब

यहां बूंदें तो गिरी, लेकिन बेहद कम
प्रदेश में रविवार सुबह तक बीते 24 घंटे में नौगाव में 14 .8 मिमी, ग्वालियर में 15.4 मिमी, दमोह 9 मिमी, सागर में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंडला, जबलपुर, में बारिश ट्रेस हुई। रविवार को बारिश की गतिविधियां और कम हो गई।

rain_1_6811948_835x547-m.jpg

यहां पड़ी तेज गर्मी
रविवार को प्रदेश के सात स्थानों पर पारा 38 से 40 डिग्री के बीच रहा। ग्वालियर में 40.7, रायसेन से 39.4 नौगाद में 39.2, नरसिंहपुर में 39, गुना, सीधी और खजुराहों में 38.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Must See: सूखी नदी में अचानक आई बाढ़, जिसने भी देखा रह गया हैरान, देखें वीडियो

कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश
मंदसौर जिले में रविवार को कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश को दौर जारी रहा। मल्हाड़गढ़, पिपलिया मंडी सहित कई इलाकों में सुबह एक घंटे बीरश हुई। जावरा में शाम के समय तेज बारिश हुई। नामली के पास मलेनी नदी में बहाव आ गया।

 

Hindi News / Indore / मानसून रूठा : प्रदेश के 16 जिलों में ‘सूखा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.