इंदौर

लॉकडाउन 2 : अब आपके घर के बाहर घूमता रहेगा ATM, जरूरत पर आप निकाल सकेंगे अपनी रकम

लॉकडाउन के बीच लोगों की व्यवस्थाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है। इसी के मद्देनजर शहर में मोबाइल एटीएम की शुरुआत की गई हैं।
 

इंदौरApr 30, 2020 / 04:20 pm

Faiz

लॉकडाउन 2 : अब आपके घर के बाहर घूमता रहेगा ATM, जरूरत पर आप निकाल सकेंगे अपनी रकम

इंदौर/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है, कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2560 हो चुकी है। सबसे ज्यादा खराब हालात आर्थिक राजधानी इंदौर के हैं। सिर्फ इसी शहर में अब तक 1476 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। सतर्कता के मद्देनजर शहर को पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है। हालांकि, इस लॉकडाउन के बीच लोगों की व्यवस्थाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है। इसी के मद्देनजर शहर में मोबाइल एटीएम की शुरुआत की गई हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarrior : 8 साल की उम्र में बड़ा हौसला, कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए SDM को सौंपी गुल्लक



आपके दरवाजे के सामने से गुजरेगा एटीएम

मोबाइल एटीएम यानी चलता फिरता एटीएम जो इस संकट की घड़ी आपके दरवाजे के सामने से गुजरेगा, ताकि आपको घरों से निकलकर एटीएम मशीनों तक न जाना पड़े। जरूरत पड़ने पर जिससे आप अपनी बैंक में जमा रकम निकाल सकते हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस संबंध में बैंकों को निर्देश दिया था, जिसके बाद एचडीएफसी बैंक की ट्रेड हॉउस शाखा ने के मोबाइल एटीएम का शुभारंभ आज किया। यह एटीएम लॉकडाउन के दौरान इंदौर नगर में रोज दो-तीन मोहल्लों में जरूरतमंद उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं देगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- Corona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2560, अब तक 130 ने गवाई जान


सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा पालन

लीड बैंक मैनेजर आर.के. जैन ने बताया कि, एचडीएफसी बैंक लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को घर पहुंचकर मोबाइल एटीएम सेवा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि, मोबाइल एटीएम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। एटीएम एक दिन में 3 से 5 इलाकों में हर गली मोहल्ले घूमेगा और आस-पास के उपभोक्ताओं को नगद राशि आहरण की सुविधा मुहैय्या कराएगा। एटीएम सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए उपभोक्ताओं को लाइन में लगाएगा। इसके अलावा प्रत्येक आहरण के बाद एटीएम का बैंक कर्मचारियों द्वारा मशीन को सैनिटाइज किया जाएगा, फिर अन्य व्यक्ति को रकम निकालने की अनुमति मिलेगी।

Hindi News / Indore / लॉकडाउन 2 : अब आपके घर के बाहर घूमता रहेगा ATM, जरूरत पर आप निकाल सकेंगे अपनी रकम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.