script250 फीट गहरी खाई में गिरा युवक जिंदा बचकर आ गया | Miracle: A young man fell into a 250 feet deep trench in Patalpaani, came back alive | Patrika News
इंदौर

250 फीट गहरी खाई में गिरा युवक जिंदा बचकर आ गया

Miracle: शनिवार को सुबह युवक को ढूंढते हुए पुलिस पातालपानी टनल के पास पहुंच गई और उसे 250 फीट गहरी खाई में से बाहर निकाला गया। उसे बाहर निकालने के लिए स्ट्रेचर को रस्सी से बांधा गया फिर ऊपर तक लाया गया।

इंदौरSep 14, 2024 / 04:19 pm

Manish Gite

Miracle
Miracle: इंदौर शहर से लापता हुए एक युवक को जब सभी ढूंढ रहे थे, इस बीच वो पातालपानी (patalpani water fall) पहुंच गया था। वो टनल के पास 250 फीट गहरी खाई में पड़ा था, लेकिन जिंदा बचकर बाहर आ गया। लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। पुलिस ने इस युवक का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है। अब इस युवक से पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र से यह युवक लापता हो गया था। शहर और आसपास इस युवक की तलाश की जा रही थी। फोन भी नहीं लग रहा था। अचानक घर वालों को युवक का फोन आया। उसने बताया कि वो महू (mhow) के पास पातालपानी की खाई में पड़ा है और घायल है। इसके बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई और उसे रेस्क्यू करके खाई से बाहर निकाला गया।
गौरतलब है कि बीच जंगल में एक बार मोबाइल नेटवर्क मिलने पर युवक ने अपने घर फोन किया, घायल अवस्था में वो हिल भी नहीं पा रहा था। यदि मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता तो युवक की जान भी जा सकती थी।

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/indore-news/mhow-army-officers-friend-gangrape-attack-indore-infantry-school-tourist-attraction-picnic-spot-jam-gate-near-maheshwar-18980808" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/indore-news/mhow-army-officers-friend-gangrape-attack-indore-infantry-school-tourist-attraction-picnic-spot-jam-gate-near-maheshwar-18980808" target="_blank" rel="noopener">mp news: पिकनिक मना रहे आर्मी अफसरों के साथ लूट, बंधक बनाकर महिला दोस्त से गैंगरेप


Miracle: पुलिस कर रही है पूछताछ

महू की बडगोंदा थाना पुलिस के मुताबिक बंगाली चौराहा का रहने वाला 28 साल का अक्षय पिता मदन शुक्रवार से लापता था। शुक्रवार शाम को बेटे का फोन आया कि उसने खुद को घायल कर लिया है। वो पातालपानी टनल के पास से छलांग लगाकर खाई में कूद गया था। अब उठ नहीं पा रहा है। इसके बाद अक्षय का मोबाइल कवरेज क्षेत्र से हट गया और परिजन उसे फोन लगाते रहे, लेकिन संपर्क नहीं हो रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

स्थानीय लोगों की मदद से किया रेस्क्यू

शनिवार को सुबह युवक को ढूंढते हुए पुलिस पातालपानी टनल के पास पहुंच गई और उसे 250 फीट गहरी खाई में से बाहर निकाला गया। उसे बाहर निकालने के लिए स्ट्रेचर को रस्सी से बांधा गया फिर ऊपर तक लाया गया। इसमें पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों की मदद ली गई। रेस्क्यू का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सीहोर का रहने वाला है युवक

पुलिस को टनल के पास खून से सनी ब्लेड भी मिल गई। पुलिस का अंदेशा है कि अक्षय यहीं से कूदा होगा। अब अक्षय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी वो कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। उसके होश में आने के बाद ही पुलिस बयान दर्ज करेगी। पुलिस यह पता लाने की कोशिश करेगी कि उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की। बताया जा रहा है कि अक्षय का परिवार मूल रूप से सीहोर का रहने वाला है, लेकिन कुछ सालों से वो बंगाली चौराहे पर आकर रहने लगा।

Hindi News / Indore / 250 फीट गहरी खाई में गिरा युवक जिंदा बचकर आ गया

ट्रेंडिंग वीडियो