इंदौर

मंत्री जी का अटपटा बयान, बोलीं – टंट्या मामा का ताबीज कोरोना का अचूक तोड़

मंत्री ठाकुर ने इंदौर रेसीडेंसी पर कोरोना समेत मौसम के व्यवधान को लेकर कहा कि, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि, टंट्या मामा के जो ताबीज बंटते है उसने लोग स्वास्थ्य लाभ हासिल करते है और पातालपानी में असीम आस्था है।

इंदौरDec 02, 2021 / 04:53 pm

Faiz

मंत्री जी का अटपटा बयान, बोलीं – टंट्या मामा का ताबीज कोरोना का अचूक तोड़

इंदौर. मध्य प्रदेश में 4 दिसंबर को जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर के रूप में मनाने की तैयारी जोरों शोरों पर की जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर के महु विधानसभा इलाके में एक बड़े आयोजन की तैयारी की जा रही है। आयोजकों का अनुमान है कि, आयोजन में प्रदेशभर से 1 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। महू के पातालपानी में होने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे। साथ ही, सभा को संबोधित करने के साथ साथ यहां बनाई गई टंट्या मामा की 10 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसी दिन से पातालपानी क्षेत्र का नाम टंट्या मामा के नाम पर रख दिया जाएगा। हालांकि, आयोजन से पहले मंत्री उषा ठाकुर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने हर सुनने वाले को तो चौंका ही दिया है, साथ ही प्रदेश की राजनीति भी गरमा दी है।


आपको बता दें कि, पिछले दस दिनों से इस आयोजन को सफल बनाने की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। लेकिन पिछले 2 दिनों से बदले मौसम के कारण प्रशासन की सारी तैयारियां मुकम्मल होने के बाद चिंता बढ़ गई है। चिंता इस बात की है कि, जिस क्षेत्र में आयोजन किया जाना है वो स्थान खेत में है। लिहाजा, पानी अधिक गिर जाने की स्थिति में प्रशासन के सामने वाहनों की पार्किंग समेत अन्य कई समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- यहां जमीन से निकल रहे हैं दुर्लभ और कीमती सिक्के, खुदाई करने उमड़ी भीड़


मंत्री ने कही थी ये बात

इस संबंध में महू के पातालपानी में चल रही तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने मौसम के मिजाज को लेकर तो कुछ नही कहा, लेकिन उन्होंने टंट्या मामा को लेकर जो बात कही है वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मंत्री ठाकुर ने इंदौर रेसीडेंसी पर कोरोना समेत मौसम के व्यवधान को लेकर कहा कि, ‘कही कोई प्रतिबंध नही है और मेरी दृढ़ आस्था और विश्वास है कि कही कुछ नहीं होगा और सब स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने मीडिया से ये भी कहा कि, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि, टंट्या मामा के जो ताबीज बंटते है उसने लोग स्वास्थ्य लाभ हासिल करते है और पातालपानी में असीम आस्था है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े क्रांतिकारी को हम प्रणाम करने जा रहे है कही कोई न प्रकृति न परमात्मा किसी भी प्रकार से व्यवधान नही पैदा करेंगे।’

 

पढ़ें ये खास खबर- यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो ध्यान दें, 18 दिन के लिए रद्द हुईं ये ट्रेन, फरवरी 2022 तक भी कई ट्रेनें कैंसल


कांग्रेस की शिवराज को नसीहत

https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw

मंत्री उषा ठाकुर द्वारा दिये गए बयान को लेकर एक तरफ तो कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नसीहत देनी शुरु कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ इसपर आस्था और अंधविश्वास जैसे सवाल भी उठने लगे हैं। हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं कि, टंट्या मामा से जुड़े कई चमत्कार समय-समय पर सामने आए हैं, लेकिन मंत्री के हालिया बयान के बाद राजनीति तो होना तय है। कांग्रेस नेता और प्रवक्ता के के मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘CM शिवराज जी, कोरोना की 3 री लहर को लेकर नाहक परेशान मत होइए, आप अनावश्यक आपदा में अवसर खोजते रहते हैं, आपकी अधीनस्थ मंत्री बहन उषा ठाकुर के अनुसार, कोई भी प्रतिबंघ नहीं है! सब यूं ही ठीक हो जाएगा? इसे कहते हैं ‘घर मे छोरा-गांव में ढिंढोरा!’

 

बारात में जमकर झूमी दुल्हन, वायरल हो रहा ये वीडियो…

Hindi News / Indore / मंत्री जी का अटपटा बयान, बोलीं – टंट्या मामा का ताबीज कोरोना का अचूक तोड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.